UP Lok Sabha Election 2024: गोंडा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्रेया का बीजेपी पर तंज, कहा- 'हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे'
UP Election News: गोंडा से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार श्रेया वर्मा जनता के बीच लगातार जाकर अपने जीत का दावा कर रही है. उन्होंने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे है.
Lok Sabha Election 2024: गोंडा की लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार श्रेया वर्मा पर समाजवादी पार्टी ने भरोसा बताया है. श्रेया वर्मा केंद्र सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की नातिन और समाजवादी सरकार में जिला कारागार मंत्री राकेश वर्मा की बेटी है. गठबंधन की सीट पर पार्टी ने भरोसा जताया है. टिकट मिलने के बाद लगातार जनता के बीच जाकर अपनी जीत का दावा कर रही है.
एबीपी लाइव से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि मेरा विकास का सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा. मेरे बाबूजी ने जो विकास के काम किए थे. उसको आगे बढ़ाऊंगी और गोंडा में बेरोजगारी शिक्षा की कमी बड़ा मुद्दा है. हम लगातार लोगों से मिल रहे हैं. यहां पर युवा बेरोजगार है. उनको नौकरी नहीं मिल रही है और किसान परेशान है. मैं आधी आबादी को लेकर लगातार काम करूंगी. वही परिवारवाद के सवाल पर श्रेया वर्मा ने कहा कि बड़े उदाहरण हैं अजीत पवार जी हैं पारिवारिक हिस्ट्री से आते हैं इस सवाल पर आप हमारे बड़े नेताओं से भी सवाल पूछ कर देखिएगा.
'बाहरी प्रत्याशी वो जिसे जनता न पहचान पाए'
श्रेया वर्मा ने यह भी कहा कि बेरोजगारी इतनी फैली है कि युवा बस चढ़कर इस बार मतदान करेगा. यहां पर 10 साल में कोई निवेश नहीं आ पाया है. महिलाओं के एजुकेशन के लिए खास काम किया जाएगा. बाहरी प्रत्याशी उसको कहा जाता है जो जनता के बीच ना गया हो. जिसको जनता न पहचान पाए,यहां की जनता ने हमारे बाबूजी को बहुत प्यार पहले भी दिया है और सांसद बनाया था.मैंने बाबूजी जी के विचारधारा को अपने राजनीतिक जीवन में उतारा है जो भी आज कुछ है, उन्हीं की देन है.
'हम विचार धारा की लड़ाई लड़ रहे'
वहीं आपकी लड़ाई किससे है, इस सवाल पर श्रेया वर्मा ने कहा कि हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे है. बीजेपी ने 10 साल में कुछ नहीं किया. मैं महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ काम करना चाहती हूं. देश में इतने इलेक्शन हुए है. लेकिन महिलाओं के लिए एक शब्द नहीं बोला गया.वहीं महिला सुरक्षा और महिला बल पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं के लिए बिल आया है, लेकिन कुछ हुआ नहीं है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बोला है जैसे ही हमारी सरकार बनेगी तो महिलाओं के लिए आरक्षण तुरंत लागू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन?'' रायबरेली में कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी