Gonda: गोंडा और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, गुड़गांव से चोरी कर फरार हुए 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार
Gonda: यूपी के गोंडा में पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर गुड़गांव के ज्वैलरी शॉप से गहनों की चोरी कर फरार हो गए थे.
Gonda Crime News: यूपी के गोंडा में पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों चोर हरियाणा की ज्वेलरी शॉप से करीब 5 लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर फरार हो गए थे. इस मामले में गुड़गांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मनकापुर पुलिस और एसओजी टीम ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
गोंडा और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
दरअसल 5 मार्च को हरियाणा पुलिस ने गोंडा के पुलिस अधीक्षक को सूचना दी थी कि थाना धानेपुर क्षेत्र के रहने वाले राज कपूर बरुवार और थाना मनकापुर क्षेत्र के रहने वाले राम भवन बरुवार रिलायंस ट्रेडस MGF METROPOLIS मॉल की ज्वैलरी शॉप से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए थे. जिनके खिलाफ हरियाणा में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मनकापुर पुलिस और एसओजी की टीम को हरियाणा पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई के लिए भेजा.
चोरी किए हुए सोने-चांदी के गहने बरामद
जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपी राज कपूर बरुवार, रामभवन बरुवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 5 लाख रुपये की कीमत के गहने और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली. दोनों अभियुक्तों ने 11 मार्च को थाना मनकापुर क्षेत्र के दतौली चीनी मिल से इस मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इसी बाइक के जरिए वो एक जगह से दूसरी जगह जाकर चोरी के गहने बेचने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के मुताबिक दोनों शातिर किस्म के अपराधी है. जो व्यक्तिगत शौक और खर्चों आदि के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ हरियाणा पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
भी पढें-
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश
Dehradun: स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून के पलटन बाजार का हुआ बुरा हाल, मंत्री बोले-लापरवाही बर्दाश्त नही से मौसम में आ सकता है बदलाव