Gonda: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राज ठाकरे पर जोरदार हमला, कर दिया ये बड़ा दावा
Uttar Pradesh में गोंडा के धानेपुर में BJP सांसद ने कहा, मजदूरों, विद्यार्थियों और गर्भवती महिलाओं के साथ ज्यादती करने वाला राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपराधी है और वह पापी है.
![Gonda: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राज ठाकरे पर जोरदार हमला, कर दिया ये बड़ा दावा Gonda Kaiserganj Uttar Pradesh BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh attacked MNS chief Raj Thackeray Gonda: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राज ठाकरे पर जोरदार हमला, कर दिया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/ac05d494646da919926bd3242f75cc6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने धानेपुर के रामलीला मैदान में उत्तर भारतीय जन स्वाभिमान यात्रा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, राज ठाकरे के अत्याचार के खिलाफ हिंदू मुसलमान का भेद खत्म हो गया है और उत्तर भारतीय मनसे प्रमुख के खिलाफ मन से लड़ाई लड़ रहे हैं. 5 जून को राज ठाकरे अयोध्या नहीं आ रहे हैं लेकिन जिस तरीके से उन्होंने अत्याचार किया है उसको उत्तर भारतीय भूलेगा नहीं.
राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपराधी- सांसद
सांसद ने कहा, 5 जून को अयोध्या (Ayodhya) को भव्य बनाया जाएगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जन्म दिवस मनाया जाएगा. इस दिन 51 क्विंटल का एक लड्डू बनेगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि मजदूरों, विद्यार्थियों और गर्भवती महिलाओं के साथ ज्यादती करने वाला राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपराधी है और वह पापी है. जब तक वह अपने पाप कर्मों के लिए माफी नहीं मांग लेता तब तक उसको अयोध्या तो क्या उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में घुसने नहीं दिया जाएगा.
अयोध्या में मनेगा सीएम योगी का जन्मदिन- सांसद
बीजेपी सांसद ने कहा कि उत्तर भारतीयों के विरोध को देखकर ही राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा रद्द किया है लेकिन वे अपनी स्वाभिमान यात्रा को लेकर 5 जून को अयोध्या जरूर पहुंचेंगे और अयोध्या में ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया जाएगा. सांसद अपनी उत्तर भारतीय जन स्वाभिमान यात्रा को लेकर धानेपुर के रामलीला ग्राउंड पहुंचे थे. यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपराधी है.
ठाकरे को आना है तो माफी मांगनी होगी- सांसद
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, उसने (राज ठाकरे) महाराष्ट्र में मजदूरों, विद्यार्थियों यहां तक कि गर्भवती महिलाओं के साथ ज्यादती की है. ऐसे पापी को बिना माफी मांगे उत्तर भारत में खासकर अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. अगर राज ठाकरे को अयोध्या आना है तो उसे उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी होगी. यदि उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग सकते तो अयोध्या के संतों से माफी मांग लें. प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांग लें या फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांग लें. बिना माफी मांगे उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने दिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)