UP News: गोंडा (Gonda) में बीती रात थाना कौड़िया (Kodiya Thana) और एसओजी टीम (SOG Team) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद हुए. कौड़िया पुलिस और एसओजी की टीम सर्विलांस की मदद से कौडिया क्षेत्र के बिरवा करनैलगंज रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. तभी दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें थाना अध्यक्ष कौड़िया बाल-बाल बच गए.
पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए, एक के पैर में गोली लगी जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. चौथा आरोपी बदमाश भागने में सफल रहा. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. यह शातिर किस्म के बदमाश मोटरसाइकिल चोरी कर पड़ोसी जनपदों में बेचने का काम करते थे. पुलिस में मोटर चोरी गैंग का भी सफाया किया है. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने पूरी घटना का खुलासा किया है.
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
थाना कौड़िया और एसओजी संयुक्त टीम ने थाना कौडिया क्षेत्र के बिरवा करनैलगंज रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. समय करीब 07:30 बजे शाम को दो मोटरसाइकिलों पर चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो चारों व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी गई. एक गोली थानाध्यक्ष कौड़िया के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी जो बाल-बाल बच गए. पुलिस ने आत्म रक्षार्थ गोली चलाई गई, जिसमें एक अभियुक्त अशफाक पुत्र नजीर खान निवासी राजा मोहल्ला नई बस्ती थाना कोतवाली नगर गोंडा को गोली लगी. पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अशफाक, कालिया उर्फ रिंकू उर्फ जमुना और इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि चौथा अभियुक्त मौके से फरार हो गया.
क्या हुआ बरामद
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की बिना नंबर की दो अदद मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त तीन अदद तमंचा (एक .32 बोर, एक 12 बोर और एक 315 बोर) 06 जिंदा और 05 खोखा कारतूस विभिन्न बोर के बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान अभियुक्त इमरान और जमुना प्रसाद ने आठ अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें छुपा कर रखने की बात बताई. जिनको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के निशादेही पर उनके घरों से बरामद कर लिया गया. मुठभेड के दौरान घायल अभियुक्त को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोंडा भेजा गया है. सभी अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं.
क्या बोली पुलिस
इस दौरान पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कौड़िया जनपद गोंडा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान जारी था. इसी क्रम में कौड़िया पुलिस जनपद की एसओजी टीम के साथ कर्नलगंज रोड पर चेकिंग कर रहे थे. तभी सामने से दो मोटरसाइकिल से चार लोग आते हुए दिखाई पड़े. जब पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया तो इनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त अशफाक को पैर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. साथ ही दो अन्य अपराधी इमरान और कालिया को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों से जब पूछताछ की गई, तो इनकी निशानदेही पर 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. साथ ही इनके कब्जे से तीन अवैध असलहे भी बरामद किए गये है.
ये भी पढ़ें-
IAS Transfer in UP: यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS अधिकारियों का तबादला
Azam Khan News: इस बार घर पर ही ईद मना सकते हैं आजम खान, हफ्ते भर में जेल से रिहाई की उम्मीद