Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर गरजा है. भू माफिया के अवैध मकान को जेसीबी लगाकर धराशाई किया गया. बता दें कि नजूल की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर अवैध मकान बनाया था. प्रशासन ने सभी विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद आज कार्रवाई की. भू माफिया बृजेश अवस्थी नजूल की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करके अवैध मकान बनाया था जिस पर पर बड़ी कार्रवाई की गई है बुलडोजर लगाकर अवैध तरीके से नजूल की जमीन को कब्जा कर अगर तरीके से बनाई गई मकान को धराशाई किया गया है. 


अतिक्रमण के कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस फोर्स मौजूद थे, जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में भू माफिया  के अवैध मकान को बुलडोजर लगाकर कार्रवाई की गई है.आसपास के अवैध मकानों को भी नोटिस दिया गया है. उनके घर की विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया है. आगामी दिनों में सारी विधि कार्रवाई करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.


क्या बोले मजिस्ट्रेट विजय शर्मा
मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने बताया कि कचहरी रेलवे स्टेशन के पास भू माफिया बृजेश अवस्थी द्वारा अवैध अतिक्रमण करके एक अवैध मकान बनाया गया था इसको सारी विधि कार्रवाई पूर्ण करके इसको हटाया जा रहा है बृजेश स्वास्थ्य भू माफिया घोषित है अतिक्रमण हटाना शासन की प्राथमिकता में से है इसलिए तत्काल नोटिस आज की कार्रवाई पूर्ण करके नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है. जो आसपास के मकान कुछ बने हैं यह भी अवैध तरीके से बने हैं इसका विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है उनको भी नोटिस दिया गया है अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें: प्रयागराज: आसमान से नोट बरसने की अफवाह, घर के बाहर दो दिनों से जमा रही भीड़, थैला सहित आए लोग, जानें पूरा मामला