Gonda Land Scam: यूपी के गोंडा (Gonda) में लैंड स्कैम (Land Sacm) के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. यहां पर भू माफियाओं ने करीब एक हेक्टेयर जमीन पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वसीयतनामा करवाया और पूरे खेल को अंजाम दिया. इस मामले पर जब कई शिकायतें आई तो उच्च अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस मामले में जिन आरोपियों का नाम सामने आया है उनमें से कई लोग पहले से ही जेल में बंद हैं. पुलिस ने पहले से ही 45 मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. इस बीच एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी बृजेश अवस्थी व अनिल सिंह समेत कई लोग जेल में बंद हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी हुई है विवेचना के दौरान कार्रवाई की जाएगी.
लैंड स्कैम मामले में एक और FIR दर्ज
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने कहा कि जनपद गोंडा कोतवाली नगर पुलिस स्टेशन में जो जमीन के घोटाले हुए थे उसमें पहले से ही यहां पर 45 मुकदमे दर्ज किए गए थे और उनकी विवेचना की जा रही है. इस मामले में अब तक कई संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने पर उनको उनको जेल भी भेजा गया है. इसी कड़ी में कल ही एक और मामला सामने आया है. श्रीमती मधु मेहरोत्रा के द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी. उच्च अधिकारियों के आदेश पर इसकी जांच की गई.
पीड़िता ने लगाया फर्जी वसीयतनामा का आरोप
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सिद्ध पाए जाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस मामले में आरोपी बृजेश अवस्थी, अनिल सिंह व 15 लोगों के खिलाफ पहले भी कई घोटाले किए गए थे. उसी कड़ी में एक नया मामला आया था. इस पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर के जरिए झूठा वसीयतनामा बनवाकर उनकी शहर में स्थित लगभग 1 हेक्टेयर जमीन को हड़पने का प्रयास किया गया था. ये वसीयतनामा एकदम फर्जी है. पुलिस ने इसमें अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस सबूत इकट्ठा करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने पहले किया अखिलेश यादव का समर्थन, फिर बयान से पलटे, समझें इसके मायने