Gonda News: गोंडा में बीते 1 सप्ताह से लगातार कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक तरफ जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण की संख्या तो दूसरी तरफ शीतलहर से लोग घरों में दुबकने को मजबूर है. दिन में एक-दो घंटे के लिए धूप भले ही निकल आती हो लेकिन ठंड में गिरावट में कोई असर नहीं पड़ता और रात में तो ठंड, घना कोहरा और शीतलहर बढ़ जाती है. आदमी की तो छोड़िए जानवर भी ठंड से निजात पाने के लिए अलाव के आसपास घूमते रहते हैं.


82 जगहों पर अलाव की व्यवस्था 
शीतलहर से कुछ निजात दिलवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों और रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, गोंडा जिला महिला अस्पताल, पुरुष अस्पताल और शहर के विभिन्न चौराहों को मिलाकर जिले में 82 जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करवाई गई है. पूरे जिले में 7 रैन बसेरे बनाए गए हैं. शहर में नगरपालिका स्तर से रैन बसेरे बनाए गए हैं और अलाव की व्यवस्था कराई गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील स्तर पर अलाव और रैन बसेरे बनाए गए हैं जिनकी  समितियां लगातार निगरानी कर रही हैं. सिटी मजिस्ट्रेट ने बीती रात नगर क्षेत्र में चल रहे अलाव के अलावा जानवरों की स्थिति का भी जायजा लिया.


बस स्टाप पर रैन बसेरा
नगर पालिका गोंडा की तरफ से गोंडा बस स्टॉप पर बनाए गए रैन बसेरे पर राहगीर रात में रुकते हैं. यहां 17 बेड हैं जिनपर कंबल और रजाई की व्यवस्था है. राहगीर ने बताया है कि यहां रैन बसेरे की व्यवस्था अच्छी है लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां पर मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है. चौकीदार ने बताया है कि यहां रैन बसेरा रोज फुल रहता है. 


अधिकारी ने क्या कहा
अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया है कि जिले में शीतलहर लगातार जारी है. जिले में 82 जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं और 7 रन बसेरे बनाए गए हैं. अलाव और रैन बसेरों की समय-समय पर निगरानी समितियां कर रही हैं. शहर के अंदर नगर पालिका द्वाराअलाव चलाए जा रहे हैं और शहर के बाहर तहसील स्तर पर रैन बसेरे बनाए गए हैं. अगर कहीं भी अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं तो उसको देखकर वहां भी अलाव जलवाया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


UP Election: बीजेपी से संपर्क में होने को लेकर चल रही खबरों पर शिवपाल यादव ने जारी किया स्पष्टीकरण


Samajwadi Pension Yojana: अखिलेश यादव के चुनावी वादे से फिर शुरू हुई चर्चा, जानें- क्या है समाजवादी पेंशन योजना?