Gonda News: यूपी के गोंडा (Gonda News) में कोतवाली नगर पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य किए गए पोस्ट को लेकर कार्रवाई की है. ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले पर एक युवक को सोशल मीडिया (Social Media) पर अमर्यादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम अशरफ आरिफ खान है, जिसने ज्ञानव्यापी को लेकर हिंदू धर्म (Hindu) के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और वादी को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. 

 

आपत्तिजनक पोस्ट मामले में गिरफ्तारी
ये मामला थाना कोतवाली नगर का है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अशरफ ने वाराणसी के ज्ञानवापी को लेकर हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके साथ ही वादी सोनू सोनकर के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद वादी की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


 

गोंडा पुलिस ने दी जानकारी

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए लक्ष्मीकांत गौतम सीओ सिटी ने बताया कि 19 मई को सोनू सोनकर थाने में शिकायत दी थी कि अशरफ आरिफ खान ने ज्ञानवापी को लेकर देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी की और समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की है. इतना ही नहीं जब उसने अशरफ को ऐसा करने से मना किया तो उसने सोनू के साथ भी अभद्रता की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

 

ये भी पढ़ें-