गोंडा। कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में पूरे जज्बे के साथ जुटे कोरोना योद्धाओं पर एक बार फिर से हमला हुआ है. जिला महिला अस्पताल में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात पर नाराज एक तीमारदार ने अस्पताल के गार्ड से न सिर्फ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. गार्ड को बचाने पहुंचे अस्पताल के फार्मासिस्ट से भी तीमारदार ने मारपीट करते हुए उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया. मारपीट की यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, भीड़ बढ़ने पर आरोपी तीमारदार मौके से फरार हो गया. पीड़ित गार्ड की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
गौरतलब है कि, लॉकडाउन में मिली राहत के बाद जिला महिला अस्पताल में इस समय मरीजों की काफी भीड़ हो रही है. ऐसे में अस्पताल के भीतर मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को जाने की इजाजत है. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अस्पताल के गेट पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी है.
बुधवार को भी अस्पताल के गार्ड जयराम गेट पर खड़े होकर तीमारदारों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रहे थे. इसी बीच एक महिला मरीज के साथ पहुंचा तीमारदार युवक गार्ड जयराम से उलझ गया. जयराम का कहना है कि महिला मरीज के साथ एक अन्य तीमारदार महिला भी थी जो मरीज के साथ भीतर जा चुकी थी. वहीं, महिला के साथ आया युवक भी भीतर जाना चाह रहा था. युवक ने मास्क नहीं पहन रखा था इसलिए उसे मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया. बस इसी बात से वह भड़क गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा.
इसी बीच अस्पताल के सीएमएस अनंत प्रकाश मिश्रा व फार्मासिस्ट प्रत्यूष मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए. फार्मासिस्ट ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो तीमारदार उनसे भी उलझ गया और फार्मासिस्ट से मारपीट करते हुए उनका मोबाइल फोड़ तोड़ दिया. मारपीट की यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, इस हंगामें और मारपीट के बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
महिला अस्पताल के सीएमएस डा अनंत प्रकाश मिश्रा का कहना है कि सुबह करीब 10 बजे वह अस्पताल का राउंड पूरा कर वापस लौट रहे थे तो गेट पर एक तीमारदार अस्पताल के गार्ड जयराम से मारपीट कर रहा था. मौके पर काफी भीड़ जुटी हुई थी. साथ में मौजूद फार्मासिस्ट प्रत्यूष मणि त्रिपाठी ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई करते हुए उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया. डायल 112 पर फोन करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं लगा. इसी बीच आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. गार्ड की तरफ से पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है, साथ ही इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी दे दी गयी है.