UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda District) के थाना तरबगंज इलाके के बघमरवा किंधौरा गांव में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 4 दिनों से गायब 24 वर्षीय युवक का शव नग्न अवस्था में गेहूं के खेत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों की तहरीर पर गांव की ही एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है.
परिजनों ने किया प्रदर्शन
दरअसल, 24 वर्षीय मृतक दीपक 4 दिनों पहले दिल्ली से घर आया था. वह मंदिर जाने की बात बता कर फोन से बात करते हुए घर से निकलने के बाद गायब हो गया था. उसके बाद वह मिल नहीं रहा था. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले ही उनकी गांव के ही अमित तिवारी, सुमित तिवारी, बबीता तिवारी और सूरज तिवारी से विवाद हो गया था. मृतक के भाई का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने भाई को बुला कर उसकी हत्या कर दी.
फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं, हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. देर शाम जब पोस्टमार्टम होने के बाद युवक का शव गांव पहुंचा तो नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. फिलहाल, पुलिस के समझाने के बाद विरोध प्रदर्शन शांत हुआ.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, परे मामले पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी ने बताया है कि 7 फरवरी की रात मंदिर जाने के बहाने घर से निकला युवक गायब चल रहा था.इसके बाद उसके परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इस बीच 9 फरवरी यानी शुक्रवार की रात गांव के पास गेहूं के खेत में युवक का शव मिला. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः