UP Politics: 'सपा को अपराधियों का संरक्षक' बताने वाले मायावती के बयान का मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया समर्थन, कही यह बात
बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी है. अब आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इसका समर्थन किया है.
UP News: आबकारी मंत्री डॉ. नितिन अग्रवाल (Nitin Aggarwal) अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा की तेरहवी में शामिल होने गोंडा (Gonda) पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी (BJP) के जिला कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गुंडों और माफियाओं को संरक्षण देने वाली पार्टी है अब तो यह उनका कल्चर और संस्कार हो गया है.
मायावती ने ट्वीट कर कही थी यह बात
बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी है. उन्होंने ट्वीट किया था, ' समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आज़मगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकान्त यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है.' अब इसी बयान पर का आबकारी मंत्री अग्रवाल ने समर्थन देते हुए कहा, 'यह सही बात है कि समाजवादी पार्टी गुंडों को संरक्षण देती आई है. मुझे लगता है कि वह समाजवादी पार्टी का संस्कार और कल्चर हो गया है, अगर समाजवादी पार्टी का नाम कहीं आता है तो स्वाभाविक रूप से गुंडे और माफियाओं की तस्वीर सामने आ जाती है.'
केजरीवाल पर यह बोले आबकारी मंत्री
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब जांच चल रही है, दूध का दूध पानी का पानी पानी हो जाएगा. उनकी जो शराब नीति पर जांच चल रही है उसमें अभी तक अरविंद केजरीवाल ने कोई स्पष्टीकरण और बयान नहीं दिया है. इसका मतलब है दाल में काला है और वह मुद्दे को भटकाने की राजनीति कर रहे हैं. जहां तक दिल्ली में शिक्षा नीति की बात है तो हमें नहीं लगता है कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव कर दिया है. वहां पहले से ही बड़े कॉलेज और स्कूल हैं. दिल्ली भारत की राजधानी है तो वहां बहुत इंटरनेशनल स्कूल भी हैं.
ये भी पढ़ें -
Kannauj News: रिवॉल्वर वाला टीचर! छात्रों के सामने सहायक टीचर को बंदूक दिखाकर दी धमकी, वीडियो वायरल