Gonda Schools: खबर गोंडा से है, जहां जिले के 2611 परिषदीय विद्यालयों में शासन से लगभग 13.17 करोड़ों रुपए का बजट आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल विद्यालय को सवारने और खेल सामग्री की खरीदारी में रुचि नहीं ले रहे हैं. जब शासन से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से खेल सामग्री खरीदारी का डाटा मांगा गया, तब जाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को जब इसकी भनक लगी. अब उन्होंने खेल सामग्री की खरीदारी में रुचि ना लेने वाले प्रिंसिपलों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.


नोटिस के बाद खेल किट खरीदारी शुरू
नोटिस भेजने के बाद कुछ स्कूलों में खेल किट खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जब जिले के 2611 परिषदीय विद्यालयों में खेल की सामग्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद भी शिक्षा विभाग रैंडम जांच करेगा, जांच के बाद अगर कमियां मिलीं तो प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जिस तरीके से शासन से बजट आने के बाद विद्यालयों के प्रिंसिपल खेल की सामग्री खरीदने में रुचि नहीं ले रहे हैं ये एक बड़ा सवाल है.


UP Bypolls: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिये वोटिंग जारी, दांव पर इन प्रत्याशियों की किस्मत


खामियां मिलेंगी तो कार्रवाई होगी
वहीं पूरे मामले पर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में खेल सामग्री खरीदने के लिए पैसा आया था, जिसमें से कुछ अध्यापकों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही थी. अब अध्यापक खेल सामग्री खरीदने लगे हैं. खरीददारी की प्रक्रिया चल रही है. जब खरीदारी पूरी हो जाएगी तो रैंडम जांच की जाएगी, तब खामियां मिलेंगी तो कार्रवाई जायेगी. गर्मी की छुट्टी से पहले जब स्कूलों में पता लगाया गया था, जिसके बाद हमें जानकारी हुई. इसमें प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया गया था. इसमें बच्चों के खेलने के सामानों की किट होती है.


UP Weather Forecast Today: यूपी में फिर परेशान करने लगी गर्मी, अब मानसून की बारिश देगी राहत, जानें- मौसम का हर अपडेट