Gonda Crime News: गोंडा में 15 साल के किशोर की हुई हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Gonda News: गोंडा जिले में 21 अप्रैल की सुबह एक युवक की लाश मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम की मदद से आरोपी को 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
![Gonda Crime News: गोंडा में 15 साल के किशोर की हुई हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Gonda Murder 15 year old teenager revealed police arrested accused ann Gonda Crime News: गोंडा में 15 साल के किशोर की हुई हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/ae954c97ed393916b08e60a5ca7506871713932701117856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda Crime News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल की रात बांके से कटकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया है.मृतक मनीष यादव गांव के रहने वाले मुकेश यादव के बहन को लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहा था. जिसको लेकर मुकेश यादव नाराज चल रहा था और 20 अप्रैल की रात में गांव में तिलक समारोह से जब दोनों वापस आए तो मुकेश यादव ने मनीष यादव को शौच के बहाने घर से बाहर ले गया और बांके से का गला काटकर निर्भर हत्या कर दी थी.
घटना की सूचना जब पुलिस को सुबह लगी तो डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन हुई थी. पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरे घटना के अनावरण के लिए इटियाथोक पुलिस और SOG व क्राइम ब्रांच को लगाया था और आज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया है.पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद किया है.
21 अप्रैल की सुबह मृतक की मिली थी लाश
21 अप्रैल को समय करीब सुबह 7 बजे थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत यूपी-112 पर पुलिस को गोपाल यादव नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई की उसके भाई मनीष यादव (15 वर्ष) पुत्र हनुमान प्रसाद यादव, निवासी खटिकन पुरवा दलपतपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा का शव खेत के पास चकरोड पर पड़ा हुआ है. सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की गई, तो जांच में पाया गया कि मृतक के चेहरे एवं हाथ पर धारदार हथियार से चोट के निशान है.सूचना पर तत्काल फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गयी थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मृतक के भाई धर्मेंद्र यादव की तहरीर पर थाना इटियाथोक में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था. थाना इटियाथोक व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना को घटित करने के आरोपी अभियुक्त मुकेश यादव को खटिकन पुरवा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया .गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही व कब्जे से 1 अदद आलाकत्ल बांका, रक्त संचित कपड़े, 1 अदद शौच का डब्बा व 1 अदद वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
आरोपी ने हत्या की बात कबूली
पूछताछ के दौरान आरोपी मुकेश यादव द्वारा बताया गया कि मृतक मनीष ,मुकेश की बहन को लेकर अक्सर अभद्र टिप्पणी किया करता था. इसी बात से क्षुब्ध होकर अभियुक्त मुकेश यादव ने 20 अप्रैल की रात्रि को मनीष यादव को शौच के बहाने बाहर ले जाकर बांके से वार कर हत्या कर दी थी.गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तांगे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, कहा-'पैसे न होने के कारण साधन न जुटा सका'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)