Gonda News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में बीती रात थाना नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. रात्रि गश्त के दौरान नवाबगंज पुलिस (Nawabganj police) की 25000 रुपये के इनामी बदमाश और वांछित गौ तस्कर (Cow Smuggler) से मुठभेड़ हुई. इस दौरान नवाबगंज थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए. पुलिस वाहन की गाड़ी के शीशे भी टूट गए. 


पैर में लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान 25000 के इनामी वांछित गौ तस्कर सलीम के पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. पकड़ा गया वांछित गौ तस्कर थाना रोहानी जनपद अयोध्या का रहने वाला है. उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो अवैध कारतूस, तीन बांका और 6 गोवंश बरामद हुए हैं.


UP News: योगी सरकार की आलोचना करते हुए मुसलमानों के मुद्दे पर शफीक उर रहमान बर्क ने अपनी पार्टी को घेरा, उठाए ये सवाल


कैसे मिली थी सूचना
क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने बताया कि जनपद गोंडा की नवाबगंज पुलिस को रात में गश्त के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ रात में गश्त पर थे. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश गोकशी के लिए गौवंश इकट्ठा कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर जान से मारने के लिए फायर किया. पुलिस द्वारा भी अपनी आत्मरक्षा को लेकर फायर किया गया. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद वह घायल होकर गिर गया.


वांछित चल रहा था
राठी ने बताया कि, जिस बदमाश को गोली लगी है उसका नाम सलीम है. वह अयोध्या जिले के जगतपुर का रहने वाला है. उसके कब्जे से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है. वह पहले से ही गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था. उसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


Ambedkarnagar: परीक्षा में नकल के दौरान दल बल के साथ पहुंचे डीएम तो मची अफरातफरी, प्रिंसिपल सहित कई पकड़े गए