UP News: गोंड़ा (Gonda) के थाना नाबाबगंज (Nawabganj) क्षेत्र में एक महिला अध्यापिका का घर से स्कूल पढ़ाने जाते समय एक जिम संचालक ने कार से दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. यह घटना शनिवार सुबह कि फिलहाल पहले तो स्थानीय पुलिस (Police) ने मामले को दबाने की कोशिश की. लेकिन जब मामला अधिकारियों के पास पहुंचा तो पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही. 


क्या है मामला?
शनिवार की सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही एक शिक्षिका का कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. अपहरण की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कस्बे के ही रहने वाले एक जिम ट्रेनर पर शिक्षिका के अपहरण का आरोप लगा है. पीड़िता की मां ने नवाबगंज थाने में आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है. लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय शिक्षिका की लोकेशन सर्विलांस पर लगाए जाने की बात कर रही है. पुलिस ने पीड़िता की मां को दस घंटे से थाने पर बिठा रखा है. जब मामला कुछ अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत अध्यापिका की तलाश में जुटी हुई है.


कैसे हुआ अपहरण
नवाबगंज कस्बे की रहने वाली एक महिला के मुताबिक उसकी 21 साल की बेटी होलापुर काजी गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है. शनिवार की सुबह वह ई-रिक्शा से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. उसके साथ स्कूल के तीन अन्य शिक्षक भी थे. रास्ते में गोंडा अयोध्या मार्ग पर एक ढाबे के सामने घात लगाए बैठे एक दबंग जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने ई-रिक्शा के आगे अपनी कार लगा दी. दबंग जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने शिक्षिका का हाथ पकड़ कर गाड़ी में बिठा लिया. 


UP Politics: यूपी में 2024 की तैयारी! सपा के वोटबैंक पर यूं है BJP की नजर, मिथक तोड़ने कानपुर आ रहे हैं PM मोदी


उसके बाद उसे लेकर अयोध्या की तरफ भाग निकले. दिनदहाड़े हुई अपहरण की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. साथ जा रहे शिक्षकों ने इस वारदात की सूचना पीड़िता की मां को फोन के जरिए दी. वारदात की सूचना मिलते ही शिक्षिका की मां तत्काल नवाबगंज थाने पर पहुंची. पुलिसकर्मियों को इस वारदात की जानकारी देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी.


क्या बोले एसपी?
वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि परिजन की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जिसमें एक महिला शिक्षिका पूर्व में पढ़ाने जा रहे थे. उसका अपहरण कर लिया गया है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. जल्दी शिक्षिका को बरामद कर लिया जाएगा, एक जिम संचालक है इसके ऊपर अपहरण का आरोप लगा है. बहला-फुसलाकर के अपने साथ ले गया है जल्द ही पुलिस को बरामद कर लेगी.


ये भी पढ़ें-


LULU Mall विवाद: CM Yogi Adityanath बोले- राजनीति का अड्डा बना दिया, लखनऊ के अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश