Azadi Ka Amrit Mahotsav: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आज जिला अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन अधिकारियों सहित एनसीसी के कैडेट्स और स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली. यह तिरंगा यात्रा अंबेडकर चौराहे से शुरू होकर शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज तक निकाली गई. देश की 75 वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत इस यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे भारत माता की जय के नारे लगाते हुए इस धूप में भी देशभक्ति की भावना का लोगों के अंदर संचार कर रहे हैं. बच्चों के हाथों में लहराता तिरंगा लोगों को भी इस 75 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रहा है.


13 से 15 अगस्त तक घरों में फहराएं तिरंगा
जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाए जाने की घोषणा हुई है. उसी के तहत आज तिरंगा यात्रा निकाली गई है. तिरंगा यात्रा  अंबेडकर चौराहे से लेकर शहीद ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज तक जहां पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा है वहां तक निकाली गई. आज इसकी शुरुआत इसलिए की गई कि 'घर-घर तिरंगा' जो 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाना है उसका भी लोगों के बीच प्रचार-प्रसार हो सके. लोगों से मैं अपील करता हूं कि अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा जरूर फहराएं. साथ ही फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का अनुपालन जरूर करें उसमें कुछ बदलाव हुए हैं वह भी देख ले. अब रात में भी राष्ट्रध्वज फहरा सकते हैं.


इन रास्तों से होकर गुजरी तिरंगा यात्रा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर गोंडा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आने वाले स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए जिले के चार तहसील, 16 ब्लॉक और 1214 ग्राम पंचायतों में भी तैयारियां की जा रही हैं. यह तिरंगा यात्रा अंबेडकर चौराहे से डीएम आवास होते हुए टॉमसन इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंची. जहां पर जिले के उपस्थित तमाम अधिकारियों और एनसीसी के बच्चों ने तिरंगा यात्रा रैली का स्वागत किया और रैली में शामिल होकर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा रैली का समापन किया.


यह भी पढ़ें:
Delhi University UG Admissions 2022: डीयू के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन प्रॉसेस को शुरू होने में हो सकती है एक हफ्ते की देरी, ये है वजह 


Delhi University Admission 2022: DUET 2022 की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट, जानें – क्या है सच्चाई