UP News: गोंडा (Gonda) में सड़क निर्माण (Road Construction) का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. सड़क की हालत ऐसी है कि उसमें लगे मटीरियल को कोई भी अपने हाथ से उखाड़ सकता है. यह गोंडा के गायघाट से घनश्यामपुर (Gayghat to Ghanshyampur ) के बीच सड़क का निर्माण लोक निर्माण  (Public work Department) के अधिकारी करवा रहे हैं. सड़क निर्माण की कुल लागत लगभग 1.71 करोड़ है.


दरअसल, बीते दिनों कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर एक सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उनके इस वीडियो को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गायघाट से घनश्यामपुर के बीच सड़क का निर्माण कराया, लेकिन इसमें मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. 


एक तरह सरकार राज्य में अच्छी सड़कें होने का दावा करती है तो दूसरी तरफ ठेकेदार और सड़क निर्माण उनके दावे पर पानी फेर रहे हैं. दोनों के बीच पैसों की बंदरबांट नजर आ रही है. यही वजह है कि सड़क का निर्माण हुए महीने भर भी नहीं हुए कि इससे गिट्टी बाहर निकलने लगी. 


UP Petrol-Diesel Price Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें लखनऊ से लेकर मेरठ तक कितने बढ़े आज Fuel के दाम


अब इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) देवेंद्र मणि ने कहा कि अगर सड़क में कमियां नजर आएंगी तो ठेकेदार को दोबारा बनानी होगी. वहीं, बड़ा सवाल यह खड़ा होता है मानक का पालन किए बिना बनाई गई सड़क को जिम्मेदार अधिकारियों ने कैसे पास कर दिया? जबकि धरातल पर सड़क की स्थिति यह खुद बयां कर रही है.


ये भी पढ़ें -


Rampur By-Election: रामपुर में नवाब काजिम अली खान के प्रतिनिधि ने लिया पर्चा, क्या कांग्रेस बनाएगी उम्मीदवार?