Gonda News: गोंडा में वन महोत्सव के तहत लगाए जाएंगे 56 लाख पौधे, प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी
Gonda Van Mahotsav: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में वन महोत्सव के तहत 56 लाख पौधे को रोपण किया जाएगा. यह महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा.
UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में वन महोत्सव के तहत 56 लाख पौधे को रोपण किया जाएगा. यह महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा. 5 जुलाई तक जिला प्रशासन लगभग 80% काम पूरा कर लेगा. 5 से 7 जुलाई तक शहर से गांव तक म किया जाएगा. जो पौधा इस पौधरोपण में बचेगा उसे 15 अगस्त तक निर्धारित 56 लाख पौधे रोपित में रोपण किया जाएगा. जिला प्रशासन ने वन विभाग के अतिरिक्त सभी विभागों को उनके टारगेट के हिसाब से पौधे के रोपण का लक्ष्य दे दिया है. सभी विभाग अपने टारगेट के हिसाब से पौधरोपण के लिए गड्ढे की खुदाई और अन्य कार्य में जुटे हुए हैं.
जिला अधिकारी ने ये बताया
पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ जो पर्यावरण में बदलाव हो रहा है उसको सही करना है. जिलाधिकारी ने बताया है कि सभी विभागों को टारगेट किया गया है उसी हिसाब से कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं. वन महोत्सव को सफल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया है कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. जिसके लिए पौधरोपण का लक्ष्य विभागवार को आवंटित किया गया है. उन्होंने सभी संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि पौधरोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें, और सुनियोजित ढंग से पौधरोपण करना भी सुनिश्चित करें.
पौधरोपण के लिए जमीन चिन्हित किए गए
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. वृक्षारोपण से ही पर्यावरण में आ रहे असंतुलन को रोका जा सकेगा. वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं. इनसे अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है. यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं. उन्होंने कहा कि वन पेड़-पौधे ही नहीं हैं अपितु ये अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं और औषधियों का भंडारन भी है. इससे गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा. लक्ष्य के सापेक्ष संबंधित विभागों ने जमीन को चिन्हित करने में काफी उदारता दिखाई है. 5572198 के सापेक्ष 6150391 पौधों के रोपण के लिए जमीन चिन्हित किया है.
किन विभागों को मिला कितना लक्ष्य
वन विभाग 18,41,200, पर्यावरण विभाग 2,26,800, ग्राम विकास 21,51,800, राजस्व 2,39,960, पंचायती राज 2,39,960, आवास विकास 9100, नगर विकास 30,520, लोक निर्माण 13,860, जल शक्ति 13,860, रेशम 28,290, कृषि 4,04,280, पशुपालन 7840, सहकारिता 9520, उद्योग 10,780, ऊर्जा 6160, माध्यमिक शिक्षा 4800, बेसिक शिक्षा 4,800, प्राविधिक शिक्षा 7700, श्रम 4200, स्वास्थ्य 12,460, परिवहन 4200, रेलवे 25,200, उद्यान विभाग 2,65,808, गृह विभाग 9100 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ये भी पढेंः