Gonda News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का समय जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है. सियासी बयानबाजियां भी तेज होती जा रही हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी ने एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर लिया है. गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह विपक्षी नेताओं पर जुबानी हमला बोला है. बृजभूषण शरण सिंह गोंडा के छपिया विकासखंड में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा इस्तीफा दिए जाने को लेकर कहा कि चाहे 'स्वामी प्रसाद मौर्य हो या फिर राहुल गांधी' यह सब भारतीय जनता पार्टी के सुपरस्टार प्रचारक हैं.
'इस बार बीजेपी को नहीं है कोई चुनौती'
उन्होंने कहा कि इस देश में कोई माने या ना माने सनातन के प्रति या हिंदू धर्म के प्रति अनाद काल से आस्था है. यहां तक की जो मुस्लिम धर्म बना है उसका इतिहास अभी शायद 5000 के नीचे या 2500 से 3000 वर्ष का है. इससे पूर्व यहां के जो मुसलमान हैं इसमें अधिकांशत ऐसे लोग हैं जो सनातन से ही निकले हैं और कुछ परिस्थितियों के कारण और कुछ गलतियों के कारण आज वह मुस्लिम धर्म को स्वीकार किए हैं. तो सनातन है और सनातन आगे भी रहेगा.
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सनातन को इनकार करना, राम के अस्तित्व को ना मानना, शिव के अस्तित्व को ना मानना, तो कम से कम यह जब उनके मुंह से निकलता है. तो इसका भारतीय जनता पार्टी को ही फायदा होता है. बीजेपी सांसद ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार तो लड़ाई ही समाप्त हो गई है इस बार बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है आज के समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुझे बनती हुई दिखाई दे रही है इसमें सबसे बड़ा सहयोग राहुल गांधी का है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी की वो सीटें जिन पर बीते 30 सालों से जीत नहीं पाई कांग्रेस, इस बार होगा कोई कमाल!