Gonda News: गोंडा (Gonda) में  शनिवार को जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने  भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण कंपनी एल मिको,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सहायक उपकरण का निशुल्क वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा 738 दिव्यांग जनों को दिव्यांग उपकरण और कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया. 


दिव्यांग जनों को बांटे गए 738 उपकरण
उत्तर प्रदेश में एडिट योजना अंतर्गत सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग जनों को उनके आवश्यकता  के अनुसार कृत्रिम उपकरण बांटे गए जिसमें से मोटर आई ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल ओल्ड व्हीलचेयर, बैसाखी कुल मिलाकर 738 उपकरण दिव्यांगों को बांटे गए. कृत्रिम उपकरण पाने वाले दिव्यांग जनों को के चेहरे पर खुशी दिखी तो वहीं दिव्यांग छात्रा ने मोटर ट्राई साइकिल पाकर बताया कि ट्राई साइकिल चलाने पर हाथ में दर्द होता था जिसको आसानी से चला कर स्कूल जाया जा सकता है, हमको बहुत खुशी है.


बीजेपी सांसद ने अपने संबोधन में ये कहा
बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  नरेंद्र मोदी सरकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा समाज के हर क्षेत्र का ध्यान रखा जा रहा है. नरेंद्र मोदी की सोच दिव्यांग जनों के प्रति हमेशा अत्यंत संवेदनशील रही है. इसीलिए उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के निमित्त सभी को उपकरण वितरण किया जा रहा है. जो दिव्यांग छूट गए हैं उनको आगामी दिनों में दिव्यांग उपकरण वितरित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि लोगों की मदद की जाए जिसके तहत हर वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा रही है और खासकर दिव्यांग लोगों को कृत्रिम उपकरण बांटे जा रहे हैं और जो लोग छूट गए हैं उनको आगामी दिनों में कृत्रिम उपकरण बांटे जाएंगे.


यह भी पढ़ें:-


अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मिला पीड़िता का शव, पिता और भाई ने की शिनाख्त


UP Politics: क्या अवैध कब्जे पर बना है अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा