Gonda News: गोंडा में मच्छरों का कहर! सभी डेंगू वार्ड मरीजों से भरे, हर दिन औसतन आ रहे 300 मरीज
Gonda Dengue Cases: जानकारी के मुताबिक, 1200 बुखार के मरीजों की टेस्टिंग की गई है, जिनमें से 42 डेंगू के पेशंट मिले हैं. वहीं, 3 केस मलेरिया के पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग में जुटा हुआ है.

Gonda News: बदलते मौसम के चलते उत्तर प्रदेश के गोंडा से वायरल बीमारी की खबर आ रही है. वायरल के अलावा, बाकी बीमारियां भी पांव पसारने लगी हैं. बताया जा रहा है कि गोंडा के हर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी में रोजाना 200 से 300 मरीज आ रहे हैं. वहीं, पिछले महीनों में बात की जाए तो 1200 से ज्यादा मरीज बुखार के आ चुके हैं. वहीं, अब तक डेंगू के 42 के केस आए हैं और तीन मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं.
डेंगू के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पतालों के वार्डों में शिफ्ट किया जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि गोंडा में बनाए गए सभी डेंगू वार्ड मरीजों से फुल हो चुके हैं. कई जगहों पर बुखार के केस मिल रहे हैं. जिन इलाकों से डेंगू के मामले आ रहे हैं, वहां पर स्वास्थ्य वहां लोगों की टेस्टिंग और स्क्रीनिंग करा रहा है. इसके अलावा, लोगों को उचित सलाह और दवा दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Railway News: त्योहारों पर गोरखपुर से बांद्रा के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए- किन स्टेशनों से होगा ठहराव
ज्यादा मच्छर वाले इलाकों में हो रही फॉगिंग
जानकारी के मुताबिक, जिस तरीके से पिछले दिनों बरसात हुई है, इसकी वजह से जगह-जगह ताल तलैया में पानी भर जाने से मच्छर पनप रहे हैं और लगातार डेंगू के मरीज बढ़ हैं. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ऐसे गांवों में फॉगिंग करवाने में जुटा हुआ है.
मरीजों को बीमारी के अनुसार दी जा रही दवा
वहीं, पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया है कि पिछले महीनों में करीब 1200 मरीज बुखार के आए हैं. इनकी टेस्टिंग कराई गई है और अभी तक 42 डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, मलेरिया के भी तीन केस पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा, जहां तक ओपीडी की बात है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के ओपीडी में लगभग हर दिन औसतन 300 पेशंट्स आ रहे हैं, जो बुखार से पीड़ित हैं. बुखार के कारणों का पता लगाने के लिए टेस्टिंग और स्क्रीनिंग कराई जा रही है. इसके बाद, मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार दवा दी जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

