Gonda News: गोंडा (Gonda) जिले के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सीनियर नेशनल रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप को खेल मंत्रालय ने रद्द करते हुए पहलवानों द्वारा लिए गए शुल्क को वापस करने के निर्देश दिए. तो वहीं कुश्ती प्रतियोगिता रद्द होने से मायूस होकर नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम से पहलवान अब अपने घर की तरफ रवाना हो चुके हैं. वहीं जब पहलवानों से बात की गई तो पहलवानों का कहना कि हम लोग सीनियर नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे और अब कुश्ती चैंपियनशिप भी रद्द हो गई, इसलिए हम अपने घरों को जा रहे हैं.


पहलवानों ने बताया कि हम लोग बेंगलुरु, छत्तीसगढ़ और अयोध्या से आए थे और अब हम लोग अपने-अपने घरों को जा रहे हैं. दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ द्वारा तीन दिवसीय सीनियर नेशनल बैंक की कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और शुक्रवार को ही इस कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था. वहीं बीती रात खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था और भारतीय कुश्ती संघ को निर्देश दिया गया था कि आयोजित सभी प्रतियोगिताओं को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए और भारतीय कुश्ती संघ की सभी गतिविधियों पर खेल मंत्रालय द्वारा ओवर साइट कमेटी गठित होने तक रोक लगा दी गई है.


शुल्क को वापस खाते में किया जाएगा वापस
ग्रेटर नोएडा से कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने आई पहलवान श्रुति ने बताया कि हम लोग कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे और बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता अब रद्द हो गई है, तो हम लोग अपने-अपने घर को जा रहे हैं. ऐसा बोला गया है कि हम लोगों से जो शुल्क लिया गया है वह खाते में वापस कर दिया जाएगा.


बेंगलुरु से कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने आए पहलवान अरविंद यादव ने बताया कि हम फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे, लेकिन कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है. अब हम अपने घर को जा रहे हैं. फ्लाइट से इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे, लेकिन अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, वापस जाने के लिए फ्लाइट से ही जाएंगे.


वहीं छत्तीसगढ़ से कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने आए पहलवान मनीष मिश्रा ने बताया कि हम लो ग्रीको रोमन फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे और अब प्रतियोगिता रद्द होने के कारण हम लोग अपने घर जा रहे हैं.  हमें बताया गया है कि प्रतियोगिता रद्द हो गई है. हम लोगों ने कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 1050 रुपए शुल्क दिया था. संघ द्वारा कहा गया है कि आपके खाते में शुल्क वापस कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद क्या हुआ था फैसला? भूपेंद्र चौधरी का बड़ा खुलासा