Gonda News: गोंड़ा में इन दिनों मानसून न आने से सूखे जैसे हालात हो गए हैं, जहां इस मौसम में हर तरफ पानी-पानी दिखना चाहिए था. तो वहीं सड़कों पर धूल उड़ रही है. इलाके में सूखे जैसे हालात हैं और किसान परेशान हैं. जुलाई महीना बीतने बीतने को है लेकिन बारिश न होने से खेतों में धान की नर्सरी भी सूखने लगी है. धान की फसल की अब रोपाई कैसे होगी, गन्ने की फसल भी पानी के आभाव में सूख रही है.वहीं दूसरी तरफ फसलों की सिंचाई के  लिए सरयू नहर जिले के लाखों किसानों के लिए संजीवनी बनी हुई है. 


नहर के पानी से किसान सिंचाई कर धान की रोपाई में जुट गए है,गन्ने की फसल भी सिंचाई से लहलहा रहे है. बारिश न होने से खेतों में लगी धान की नर्सरी सूख रही है और किसान बारिश के इंतजार में बैठे हैं. अगर आने वाले 10 दिनों के अंदर बारिश न हुई तो सूखे जैसे हालात हो जाएंगे और चावल के दाम दोगुने हो जाएंगे.


किसानों के लिए सरयू नदी बनी हुई संजीवनी 
अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए किसानों को इंद्र देवता ने इस बार निराश किया है. जून के बाद जुलाई के दूसरे सप्ताह में भी अभी धरती की प्यास बुझ नहीं सकी है. हालात ये हैं कि धान की रोपाई की गई फसल अब सूखने लगी है लेकिन लाखों किसानों के लिए सरयू नहर संजीवनी बन गई है. किसान नहर के पानी से खेत में पलेवा करके धान की रोपाई करने के साथ ही सिंचाई कर रहे हैं. वैसे 14 जिलों से होकर गुजरने वाली सरयू नहर की लंबाई 9349 किलोमीटर है.इन नहरों से 9250 किलोमीटर माइनर की शाखाएं है इससे हर खेत तक पानी पहुंच सकेगा.14 जिलों के 12 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई करने का लक्ष्य है. 


नहर के पानी से मिल रहा है फायदा
अकेले इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसिया बहोरीपुर,नौशहरा,चुरिहारपुर,जगन्नाथीपुर और पारासराय में नहर के किनारे किसान धान की रोपाई कर रहे हैं. किसान नरेंद्र दूबे ने कहा कि इस बार बारिश नहीं हो रही है.नहर की पानी से काफी फायदा मिला है. अटल बिहारी तिवारी ने बताया बारिश न होने से किसानों के लिए नहर संजीवनी बनी हुई है. वहीं एक और किसान इंदर यादव ने कहा कि नहर में समय से पानी आने से धान की रोपाई हो रही है. नहर से फायदा मिला है.


ये भी पढ़ें:-


Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद पंप सहित सभी आरोपियों पर बढ़ाई गई एक और धारा, अब 30 धाराओं के तहत होगी कार्रवाई


कौन हैं अखिलेश यादव के 'नवरत्न', ओम प्रकाश राजभर ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख के चाचा पर यूं साधा निशाना