Gonda News: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के बाद गोंडा (Gonda) में घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गिरजा- शारदा और सरयू बैराजों से लगभग 4 लाख 57 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद घाघरा नदी उफान पर है. लगातार नदी के जलस्तर में ऊपर नीचे होने के बाद गोंडा के कर्नलगंज और तरबगंज तहसील क्षेत्र के नदी के किनारे बसे गांव में दहशत बरकरार है. 


अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश 
लगातार बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग के अधिकारी बांध पर अपनी निगरानी कर रहे हैं, जिलाधिकारी ने बताया है कि घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर है लेकिन हर विभाग के अधिकारियों के साथ पहली बैठक की जा चुकी है. सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और संबद्ध अधिकारियों को निर्देशित किया गया है  कि जैसे भी कोई बाढ़ की सूचना आती है वह तुरंत अधिकारी सक्रिय होकर कार्रवाई में लग जाएं. बीते 5 दिनों से यूपी और उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद जिले की नदियां उफान पर हैं तो गोंडा में घाघरा नदी एल्गिन पर घाघरा नदी खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.


यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में यूपी से भी मैदान में उतरेंगे नीतीश कुमार! बीजेपी के पूर्व मंत्री बोले- गलती से भी आ गए तो जनता...


नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत
सरयू शारदा और गिरजा राज्यों से लगभग 4 लाख 57 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज की जाने के बाद घाघरा नदी भी उफान पर है. फिलहाल अभी किसी गांव में बाढ़ जैसे हालात नहीं है लेकिन नदियों में बाढ़ जैसे हालात हैं नदी के किनारे बसे गांव में दहशत बरकरार है. जिलाधिकारी ने 3 दिनों पहले एलगिन ब्रिज के एल्गिन चरस अभी तक बंद का निरीक्षण किया था और संबंधित अधिकारियों को बांध की निगरानी के के निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी ने पहले ही लोगों को आगाह किया था कि आने वाले दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. फिलहाल नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत है. जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए मुस्तैद है.


यह भी पढ़ें:- Budaun Crime News: बदायूं किशोरी हत्याकांड में आरोपी जितेंद्र यादव गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा