UP News: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से यूपी (UP) के गोंडा (Gonda) में गिरिजा, शारदा और सरयू बैराजों से 2 लाख 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज (Elgin Bridge) पर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. वहीं अयोध्या में भी नदी खतरे के निशान से नीचे ही बह रही है. जब नदी खतरे के निशान से लगभग 60 से 70 सेंटीमीटर ऊपर बहेगी तो संबंधित जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो जाएंगे. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अभी घाघरा और सरयू नदी खतरे के निशान से नीचे में बह रही है और आने वाले दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है.


नदी के किनारे बसे जिले जैसे गोंडा, बहराइच, बाराबंकी और अयोध्या में नदियों में बाढ़ जैसे हालात हैं. फिलहाल अभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, लेकिन संबंधित जिले संभावित बाढ़ को देखते हुए अलर्ट मोड पर हैं. गोंडा जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ को देखते हुए एक्शन मोड पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गोंडा के दो तहसील क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित होते हैं, जिनको लेकर सिंचाई विभाग और बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.



ये भी पढ़ें- UP: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश


गिरजा बैराज से छोड़ा गया 1,25,721 क्यूसेक पानी


केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी और कर्मचारी घाघरा नदी के एल्गिन ब्रिज पर वाटर रीडिंग कर अपने उच्च अधिकारियों, सिंचाई विभाग के साथ ही बाढ़ खंड के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग की तरफ से सुबह 8:00 बजे और शाम को 8:00 बजे जलस्तर की रीडिंग कर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाती है. गिरजा बैराज से 1,25,721 क्यूसेक वाटर डिस्चार्ज किया गया है. वहीं कुल मिलाकर तीनों नदी से 2,65,381 क्यूसेक वॉटर डिस्चार्ज किया गया है.


वाटर डिस्चार्ज के बढ़ा घाघरा नदी का जलस्तर


घाघरा नदी पर एल्गिन चरसडी ब्रिज पर जलस्तर हर घंटे की रीडिंग कर रहे केंद्रीय जल आयोग के जेई इंत्तेफाक अनवर का कहना है कि कई बार बैराजों से वाटर डिस्चार्ज करने के बाद से नदी का जलस्तर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में घाघरा नदी का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज का फोरकास्ट 105.786 है और कल का फोरकास्ट 105.856 है. आने वाले दिनों में नदी के राइज होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बीजेपी और राजभर को अखिलेश यादव की चुनौती, पूर्वांचल के लिए बनाया ये मेगा प्लान