Gonda News: प्रेमजाल में फंसाकर हिंदू लड़की का जबरन कराया निकाह, पुलिस ने शुरू की जांच
UP News: गोंडा में हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
![Gonda News: प्रेमजाल में फंसाकर हिंदू लड़की का जबरन कराया निकाह, पुलिस ने शुरू की जांच gonda news Girl blamed converting religion and marriage police registered case ann Gonda News: प्रेमजाल में फंसाकर हिंदू लड़की का जबरन कराया निकाह, पुलिस ने शुरू की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/41f16a635d80d97943c36481e6739b991709865480899898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda News: गोंडा में एक 20 वर्षीय हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराए जाने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़िता द्वारा अब गोंडा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर के आरोपी पति व सास ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद छपिया थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक 20 वर्षीय हिंदू लड़की को छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नरायणपुर के रहने वाले 21 वर्षीय साबिर द्वारा अपने प्रेम जाल में फंसा करके भाग ले जाकर मौलवी द्वारा धर्म परिवर्तन कराया गया है. हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कबूल कराते हुए हिंदू से मुस्लिम बना दिया गया है. पीड़ित लड़की की दो साल पहले साबिर नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी.
पति, सास-ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप
आरोप है कि इस दौरान साबिर लड़की को घर से भागकर लखनऊ ले गया, जहां कई दिनों तक मारपीट कर उसे एक कमरे में बंद करके रखा गया, बार-बार पीड़ित लड़की को परेशान किया जा रहा था. लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर करके निकाह कराया गया है. धर्म परिवर्तन कराए जाने के बाद लड़की को साबिर अपने साथ रख रहे था और और अब पीड़ित लड़की के साथ मारपीट करते हुए पति साबिर, ससुर अब्दुल और सास सिराजुलनिशा द्वारा परेशान किया जा रहा है.
किसी तरीके से पीड़ित लड़की लखनऊ से भाग कर गोंडा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपने पति साबिर ससुर अब्दुल और सास सिराजुल निशा के खिलाफ शिकायत की. जिसमें उसने मारपीट कर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराए जाने का आरोप लगाय है. पीड़िता की तहरीर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने छपिया थाना पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
एसपी ने दिये कार्रवाई के आदेश
वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि जनपद गोंडा के थाना छपिया क्षेत्र एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें महिला ने आरोप लगाया है एक साबिर नाम के युवक ने उसे बलहा पुसलाकर लखनऊ ले गया लखनऊ में उसका धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उससे शादी कर ली औऱ शादी के बाद उसके साथ मारपीट करता था. पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में उपयोग पंजीकृत कर किया जा रहा है आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP की दूसरी लिस्ट के लिए मंथन जारी, आज दिल्ली की बैठक में हो सकता है फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)