Gonda News: अब कोटेदारों की दुकानों पर सीधे पहुंचेगा खाद्यान्न, ऑनलाइन ट्रैकिंग से ट्रक पर रखी जाएगी नजर
UP News: यूपी के गोंडा में कोटेदारों और खाद्यान्न कार्ड धारकों के लिए शासन ने बड़ी सहूलियत दी है. अब कोटेदार की दुकान पर ट्रक के माध्यम से खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा.
Gonda News: गोंडा में कोटेदारों और खाद्यान्न कार्ड धारकों के लिए शासन ने बड़ी सहूलियत देते हुए एक नई स्कीम को लागू कर दिया है जिससे अब कोटेदार को उनके दुकान पर ट्रक के माध्यम से खाद्यान्न उनकी दुकान पर पहुंचेगा. शनिवार को जिलाधिकारी ने सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
खाद्यान्न की सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत कोटेदार की दुकान पर अब सीधे अनाज पहुंचेगा, जिससे बड़े स्तर पर खतौली और खाद्यान्न की कालाबाजारी पर रोक लगेगी तो वहीं कोटेदार भी खाद्यान्न कार्ड धारकों को उनके यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न का वितरण कर सकेंगे. जिस ट्रक से खाद्यान्न कोटेदार की दुकान पर पहुंचेगा, उसका एक रूट बना होगा और ट्रक की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी और जैसे ही निर्धारित रूट से ट्रक डायवर्जन करेगा तो उस ट्रक मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.
कोटेदार पर सीधे पहुंचेगा अनाज
गोंडा में 16 में से 11 ब्लॉकों में टेंडर हो गया है और शनिवार से जिले के हर कोटेदार की दुकान पर गोदाम से सीधे उसके दुकान पर खाद्यान्न पहुंचेगा. वहीं पूरे मामले पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रकों को पीसी गोदाम से सिंगल स्टेज डिलीवरी के लिए रवाना किया गया है. शासन की स्कीम है कि जो दोहरी व्यवस्था चली आ रही थी उसके स्थान पर एकल व्यवस्था लागू की जाए.
इसमें सीधे एफसीआई के गोदाम से कोटेदार के दुकान को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. ट्रकों की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी. सबसे बड़ी सुविधा होगी कि कोटेदार को अपना निजी वाहन लेकर गोदाम तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वह अपनी दुकान पर ही ट्रक के माध्यम से खाद्यान्न ले सकेगा. ट्रकों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी.अगर रोड से इधर-उधर डायवर्जन होगा तो ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:-
Pauri News: साइबर टीम की शानदार सफलता, साइबर ठगी के शिकार 44 पीड़ितों की रकम ऐसे दिलाई वापस
Uttarakhand News: मंत्री और सचिव के बीच बढ़ी तकरार, अब अधिकारी की मांगी ACR तो कांग्रेस ने ली चुटकी