Gonda News: गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संचालित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया. मारपीट और हंगामा का वीडियो सामने आया है. सतीश चंद्र पांडे मेमोरियल अस्पताल में लिए मरीज की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारी और मृतक के परिजनों के बीच वाद विवाद के बाद मारपीट हो गया. मारपीट में अस्पताल के कर्मचारियों ने परिजनों को पिटाई की और दोनों तरफ से मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल सतीश चंद्र पांडे मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान तीमारदारों और उनके परिजनों के साथ अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के द्वारा गाली-गालौज और मारपीट की गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो 30 मई की शाम का बताया जा रहा है. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.


मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढूंदा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ओमप्रकाश दुबे की गर्मी के चलते तबीयत खराब हो गई थी. हालत गंभीर होने पर उन्हें एससीपीएम हॉस्पिटल में परिजनों द्वारा लाकर के भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 40 वर्षीय ओमप्रकाश दुबे की मौत हो गई थी. परिजनों ने मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया.


वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया है कि 30 मई 2024 समय शाम को करीब 7:30 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एसपीएम हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजन और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच वाद विवाद हो रहा है. इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और को सिटी द्वारा मौके पर पहुंचकर वहां पर पाया कि मरीज ओमप्रकाश दुबे  थाना करनैलगंज का रहने है उनको SCPM हॉस्पिटल लाया गया था. 


इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी इस पर मृतक के परिजनों और अस्पताल कर्मियों के मध्यवाद विवाद हुआ था पुलिस द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला शांत करवाया था अभी तक दोनों बच्चों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस द्वारा जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: BJP उम्मीदवार के घर में आग लगी, बहन और भांजे झुलसे, गृहस्थी का सारा सामान जला