Gonda News: जहां देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है तो आजादी अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. गोंडा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न चौराहों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें विभिन्न चौराहों पर आम नागरिकों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पुष्प वर्षा की तो दूसरी तरफ इटियाथोक थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक विनय कुमार द्विवेदी और सीओ सदर और इटियाथोक कोतवाल करुणाकर पांडेय थाना पुलिस के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.
स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति के गीत बजाए गए. हर घर तिरंगा के कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा. तीसरी वर्षगांठ को बड़े ही धूम धाम राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. गोंडा के टाउन हॉल में अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी शुरुआत हो गई. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने गुरु नानक चौराहे से सद्भावना चौराहे से होते हुए वापस गुरु नानक चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग के एवं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
राष्ट्रीय ध्वज के साथ चल रहे वाहन पर बज रहे देशभक्ति से ओतप्रोत गाने सभी जगह देशभक्ति की भावना का संचार कर रहे है. पूरे जोश और जज्बे के साथ पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए पूरे अनुशासन के साथ यात्रा निकाली. इस दौरान सभी कर्मियों के हाथ मे राष्ट्रध्वज भी था.
13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
जिलाधिकारी ने बताया कि हम लोग अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक कार्यक्रम मना रहे हैं. 13 से 15 तक हम हर घर तिरंगा झंडा कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने घरों पर सभी तिरंगा झंडा जरूर फहराएं, सभी को तिरंगा झंडा वितरित भी किया जा रहा है. अगर किसी को तिरंगा झंडा ना मिला हो तो कार्यालय पर आकर तिरंगा झंडा ले सकते हैं. इसी के साथ हम लोगों ने इनकैन चौराहे से गोंडा बाजार में एक तिरंगा रैली निकाली है.
ये भी पढ़ें:-