Basti News: पिता ने ही की थी की मासूम की हत्या, गोंडा पुलिस ने बच्ची के शव मिलने के मामले का किया खुलासा
UP News: नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा रेलवे स्टेशन के पास 5 साल की मासूम का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया है.
![Basti News: पिता ने ही की थी की मासूम की हत्या, गोंडा पुलिस ने बच्ची के शव मिलने के मामले का किया खुलासा Gonda News Police arrested the father after revealing murder of an innocent child ann Basti News: पिता ने ही की थी की मासूम की हत्या, गोंडा पुलिस ने बच्ची के शव मिलने के मामले का किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/923e7e651ceb8bbc1a1aea6d77bcbe8a1719199459395898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda News: गोंडा पुलिस ने कटरा रेलवे स्टेशन के पास 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची के शव मिलने के मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिता ने पहले की शराब पी और फिर बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इसके आरोपी ने मासूम की पटक पटक कर हत्या कर दी और फरार हो गया था.
अब गोंडा की नवाबगंज पुलिस ने आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बीते 22 जून को थाना नवाबगंज को सूचना मिली थी कि कटरा रेलवे स्टेशन के पास बगिया में करीब 5 साल की बच्ची का शव पड़ा हुआ है. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना नवाबगंज पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतका के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया था. मृतका के सिर और ठुड्ढी पर चोट के निशान थे. फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया था. थाना नवाबगंज पुलिस ने धारा 302 अज्ञात के पंजीकृत किया था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में 4 पुलिस टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक को घटना का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया था. जांच के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग में धारा 376AB भादवि व 5(M)/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर आज थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन में प्राप्त वीडियो व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना का खुलासा करते हुए घटना कारित करने के आरोपी विश्वनाथ वंशकार निवासी ग्राम जोरीताल थाना सेवढ़ा जनपद दतिया मध्य प्रदेश को महेशपुर रेलवे क्रॉसिंग पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया हुआ कि अभियुक्त का मृतक बच्ची की मां से प्रेम संबंध थे, जिसका पति 03 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चला गया था. बच्ची की मां भी अपनी बच्ची को अभियुक्त विश्वनाथ के पास छोड़कर चली गई थी. जो बच्ची को अपने पास रख कर उसका पालन पोषण कर रहा था. बीते 21 जून को आरोपी विश्वनाथ ने ठेके से शराब खरीद कर उसका सेवन किया. बच्ची जोर-जोर से रो रही थी गुस्से में आकर अभियुक्त ने उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया और उसकी हत्या कर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: NEET अभ्यर्थियों का छलका दर्द, अजय राय से की मुलाकात, कहा- 'समझ नहीं आता क्या करें'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)