Gonda News: गोंडा (Gonda) कटरा बाजार पुलिस ने एक संगठित मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल को बरामद करने के साथ एक अवैध तमंचा और अवैध चाकू बरामद किया गया है. ये चोर नशा करने के बाद जिला महिला अस्पताल, बस स्टाफ और रेलवे स्टेशनों के पास खड़ी की गई मोटरसाइकिल को अपना शिकार बना कर ले कर भाग जाते थे और कम दामों में लोगों को बेच कर पैसा कमा रहे थे.वहीं मैजापुर चीनी मिल के पास एक कबाड़ की दुकान पर अपने सामानों की बिक्री भी करते थे.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने फिलहाल तीनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है. पूछताछ के दौरान इन्होंने लखनऊ से भी मोटरसाइकिल उठाने की बात बताई है. जांच के बाद और कार्रवाई की जाएगी.दरअसल, थाना कटरा बाजार पुलिस ने मुखबिर की खास की सूचना पर 3 अभियुक्तों दुर्गेश मिश्रा, कैश मोहम्मद,हसन अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे और निशानदेही से चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. 


यह भी पढ़ें:- UP Politics: अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए मां दुर्गा से मांगी मन्नत, बोले- 'जो लोग सत्ता में हैं वो...'


आरोपियों के पास से इतना सामान बरामद
साथ ही आरोपी दुर्गेश मिश्रा के कब्जे से 1 अवैध तमंचा,1 जिंदा कारतूस और आरोपी कैश मोहम्मद के कब्जे से 1 चाकू बरामद किया गया है. बरामद मोटरसाइकिलों के बारें मे पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है. हमलोग अन्य-अन्य जगहों से मोटरसाईकिलों को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेटों को बदलकर उन्हें बेच देते है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कटराबाजार में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:- UP News: जातिगत जनगणना को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा- हर दस साल में होनी चाहिए, लेकिन...