Gonda Murder Case: गोंडा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 300 रुपये को लेकर कहासुनी में कर दी हत्या
UP News: गोंडा पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने तीन सौ रूपये को लेकर हुए विवाद में हत्या की थी.
Gonda News: गोंडा की मनकापुर कोतवाली पुलिस ने मजदूर कोइली हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या करके शव जलाने का प्रयास करने वाले आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक की आरोपी से पूर्व में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में काम के दौरान आपसी विवाद हुआ था. मनकापुर में दोनों मजदूरी करने आए थे.
बताया गया कि, शनिवार को 300 रुपए की उधारी को लेकर के दोनों में आपसी कहासुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने शराब पिलाकर गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी. साथ ही शव को कुछ दूरी पर ले जाकर खरपतवार डालकर जलाने का प्रयास किया था. पुलिस को मृतक का शव सड़क किनारे अधजले हालत में मिला था.
शराब पिलाकर की थी हत्या
जानकारी के मुताबिक सीतापुर का 25 वर्षीय मजदूर कोइली मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बसवारी गांव में मजदूरी करने के लिए आया था. मृतक कोईली के साथ उसके ही गांव का रहने वाला आरोपी अमित कुमार भी आया हुआ था. दोनों अलग-अलग स्थान पर मजदूरी कर रहे थे. शनिवार 19 अप्रैल को रात्रि में 300 रुपए की उधारी को लेकर के आपसी कहासुनी और गाली गलौज हुआ था. मृतक और आरोपी दोनों का पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश और गुजरात में काम के दौरान भी आपसी विवाद हो चुका था.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि बीते दिनों मनकापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का अधजला शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. तत्काल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर के पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. साथ ही घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का एसपी ने किया था. मृतक युवक के भाई रामकिशन की तहरीर पर आरोपी अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'विकास और विरासत का अद्भुत समन्वय पीएम मोदी की पहचान' सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां