उत्तर प्रदेश के गोण्डा की पुलिस ने एक इनामी बदमाश को पकड़ने में आम लोगों की मदद मांगी है. पुलिस ने इस इनामी बदमाश के पोस्टर शहर के बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन और बैंकों के बाहर लगाए हैं. इस बदमाश की सूचना देने के लिए पुलिस ने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है. इस बदमाश पर एक मासूम समेत 3 लोगों की हत्या करने का आरोप है.
अशोक कुमार पर क्या हैं आरोप
गोण्डा पुलिस जिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लोगों की मदद मांग रही है, उसका नाम अशोक है. पुलिस ने इस बदमाश की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अशोक के फोटो वाले पोस्टर रोजवेज बस स्टैंड, रेलवे और बैंकों के बाहर लगाए गए हैं. पुलिस ने इस इनामी बदमाश का पता बताने वालों को इनाम देने की बात कर रही है. इस पोस्टर पर नगर कोतवाल, सीओ सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर लिखे गए हैं.
पुलिस के मुताबिक 24 नवंबर की शाम प्रेम प्रसंग में अशोक कुमार नाम के एक रेलवे कर्मचारी ने बेटी समेत एक पति-पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अशोक कुमार मौके से फरार हो गया था.
एडीजी आरोपी अशोक कुमार के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इसके बाद भी इस मामले का मुख्य आरोपी गोण्डा पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी के दोस्त और उसकी बहन को धारा 120 बी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले का मुख्य आरोपी अशोक कुमार फरार है. वह रेलवे में गैंगमैन पर पद पर कार्यरत है. अब पुलिस ने अशोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर आम जनता से सहयोग की उम्मीद लगाई है.
गोण्डा के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस की 12 टीमें इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
यह भी पढ़ें