Gonda News:  गोंडा में शुक्रवार को जुमे की नमाज को शांति पूर्वक निपटाने के लिए गोंडा पुलिस ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली है. मॉक ड्रिल के साथ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को विशेष तरीके से दंगों को कंट्रोल करने के लिए गुर सिखाए कि कैसे इकट्ठा की गई भीड़ को हटाया जाए. पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने सिंघम रूप में नजर आए और 12 बोर की बंदूक और आंसूगन को हवा में उछालते हुए सिपाहियों से पूछा कि यह क्या है जिसके बाद सिपाहियों ने इसका उत्तर दिया.


पुलिस की है ये खास तैयारी


पुलिस अधीक्षक ने दंगाइयों पर कार्रवाई और दंगाइयों को डराने के लिए अपने पुलिस जवानों से कहा कि पहले दंगाइयों को बताना कीजिए कि ये 12 बोर है और ये आंसूगन है. उन्होंने बताया कि दंगा फैलाने वालों को पहले इसके बारे में बताना चाहिए कि आप लोग बवाल न करें, अगर नहीं मानेंगे तो फिर कार्रवाई की जाएगी.


UP By-Election 2022: सपा के लिए लिटमस टेस्ट है आजमगढ़ और रामपुर का उपचुनाव, BJP ने भी तैयार की खास रणनीति


पुलिस अधीक्षक ने यह भी साफ किया कि लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाई जा रही है. पीस कमेटी की बैठक भी की गई है और सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत की गई है. लगातार शहर में पैदल गश्त मॉक ड्रिल कर पुलिस जवानों को दंगा कंट्रोल से निपटने के लिए तैयार कर लिया गया है.


दंगा करने वालों पर होगी कार्रवाई


कोई भी अगर बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा करेगा, सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करेगा तो धारा 144 का उल्लंघन होगा और साथ ही पुलिस कार्रवाई की जाएगी. सभी थाना और पुलिस चौकी के जवानों को दंगा से नियंत्रण कर पाने के लिए तैनात कर दिया गया है और उस जगह पर विशेष टीम को रवाना किया गया है.


Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले उलेमाओं ने की मुस्लिमों से शांति की अपील, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस