Gonda News: अस्पताल से गायब हुई ढाई साल की बच्ची को पुलिस ने किया बरामद, अपहरण करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Gonda Police: पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर रोडवेज बस स्टॉप के पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Gonda News: गोंडा (Gonda) के जिला महिला अस्पताल से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई ढाई वर्ष की बच्ची के मामले में पुलिस ने मासूम बच्ची को बरामद करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो बच्ची का अपहरण कर बेचने की फिराक में थे. पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक निसंतान मुंह बोली मौसी भी बताई जा रही है. आरोपियों में प्रदीप पांडे और सुषमा मिश्रा गोंडा के रहने वाले है और शिवानी लखनऊ की रहने वाली है.
दरअसल, 2 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी जिला महिला अस्पताल से ढाई साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने और बच्ची की शीघ्र बरामदगी के लिए पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को निर्देश दिए गए थे. पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर रोडवेज बस स्टाप के पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा
घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि जिला अस्पताल के वार्ड नंबर 205 से एक ढाई साल की बच्ची की गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी. अपहरण सहित कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच, स्वाट और सर्विलेस टीम के साथ महिला थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक बच्ची को बरामद कर लिया है. आरोपी सुषमा मिश्रा जो उमरी बेगमगंज की रहने वाली हैं और इसका भाई प्रदीप पांडे और एक अभियुक्त शिवानी जो लखनऊ के रहने वाली है. तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. अन्य विधिक कार्रवाई थाना कोतवाली नगर द्वारा की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-