(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gonda News: गोंडा में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी शुरू, महिला स्वंय सहायता समूह बना रही हैं 30 हजार राष्ट्रीय ध्वज
UP के गोंडा में हर घर तिरंगा फहराने की तैयारियां शुरू हो गई है. यहां स्वंय सहायता समूह की महिलाएं 30 हजार राष्ट्रीय ध्वज बना रही हैं.
Har Ghar Tiranga Campaign in Gonda: देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है और देश में हर घर में तिरंगा फहराने का तैयारी की जा रही है. इसके तहत गोंडा के जिला प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं और जिले के सभी स्वयं सहायता समूह को एक लक्ष्य दिया गया है कि 10 अगस्त से पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तिरंगे झंडे को बनाकर अपने संबंधित ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारी को सौंप दे. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हर घर झंडा उपलब्ध कराएंगे और 13 से 15 अगस्त की हर घर झंडा फहराने की योजना के तहत हर घर में झंडा फहराया जाएगा.
30 हजार तिरंगा झंडा बनाने का है लक्ष्य
गोंडा के झंझरी ब्लॉक क्षेत्र में अमृत महोत्सव के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना आजीविका मिशन हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लगभग 30 हजार तिरंगा झंडा बनाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से महिलाएं ने 12 हजार तिरंगे झंडे का निर्माण कर अपने क्षेत्रीय प्रबंधन को सौंप दिया है और जल्द ही अन्य स्वयं सहायता समूह के तहत जो महिलाएं तिरंगे झंडे का निर्माण कर रही है वह अपने ब्लॉक के सक्षम अधिकारी को सौंप देंगी.
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के निर्माण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि इसे बनाने में 23 रुपये का लागत आ रहा है और उसको 27 रुपये में बेचा जाएगा तो प्रत्येक झंडे के निर्माण के पीछे महिलाओं को 4 रुपये की बचत होगी. महिलाओं का कहना है कि इस बार 15 अगस्त को राष्ट्रीय फेस्टिवल और हर घर झंडा फहराने को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाएगा.स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सोनावती ने बताया है कि समूह में ग्यारह महिलाएं काम कर रही हैं हमको तीस हजार तिरंगा झंडा बनाने का ऑर्डर दिया गया है और हम लगभग ग्यारह से बारह हजार तक का निर्माण कर चुके हैं.
11 अगस्त तक पूरा करना है काम
गोंडा के शांति महिला स्वंय सहायता समूह ने बताया कि हमें तीस हजार राष्ट्रीय ध्वज बनाने का ऑर्डर मिला है. जिसमें बारह हजार तक तिरंगा तैयार हो गए हैं और विभागों को सप्लाई के लिए यहां से भेजा जा चुका है. अलग-अलग विभागों से आर्डर आए हैं. जिसमें शिक्षा विभाग से दस हजार और रोड कृषि विभाग से भी 10 हजार झंडा बनाने का ऑर्डर मिला है.
वहीं पूरे मामले पर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि इस बार देश आजादी का 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा फहराने के योजना शासन के द्वारा लाई गई है. जितने भी हमारे जनपद में घर हैं उसमें 13 से 15 तारीख तक झंडा फहराया जाएगा हम लोग हर घर में झंडा उपलब्ध भी करवा रहे हैं और सब से आग्रह है कि अपने घर में अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान में इसको फेस्टिवल के रूप में मनाते हुए झंडा फहराएं.
यह भी पढ़ें:
Noida Crime News: लड़की का नहाते समय शख्स ने छिपकर बनाया अश्लील वीडियो, पकड़े जाने पर किया सुसाइड