Gonda News: स्कूल जा रहे 4 बच्चों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, 3 की मौके पर मौत; ड्राइवर के खिलाफ केस
Gonda Road Accident:मामला मंगलवार सुबह का है, जब गोंडा-लखनऊ हाईवे के रास्ते स्कूल जा रहे चार बच्चों पर एक लापरवाह चालक ने अपनी गाड़ी चढ़ा दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 मासूमों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
![Gonda News: स्कूल जा रहे 4 बच्चों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, 3 की मौके पर मौत; ड्राइवर के खिलाफ केस Gonda News Road Accident Killed 3 Kids One Severely Injured Case Filed Against Driver ANN Gonda News: स्कूल जा रहे 4 बच्चों को अनियंत्रित कार ने रौंदा, 3 की मौके पर मौत; ड्राइवर के खिलाफ केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/008abcc9fc1b7f69c42bb4a37eabe6c41666095441672584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह चार बच्चे स्कूल जा रहे थे, तभी एक सड़क हादसे में तीन मासूमों की जान चली गई. वहीं, एक बच्चे का गोंडा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल का निरीक्षण करने और पीड़ितों की मदद करने के आदेश दिए हैं.
मामला कर्नलगंज कोतवाली इलाके में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर चौरी चौराहा के पास का है. सीएम के निर्देश का पालन करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्ची का हाल जाना और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही. वहीं, पुलिस ने बताया है कि जिस कार की वजह से यह हादसा हुआ, उसे बरामद कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अब जांच के बाद नियमानुसार आरोपी कार चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Azamgarh News: घर के पास मिला 8 साल की मासूम का शव, पड़ोसी पर लगा रेप के बाद हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई
दूसरी तरफ अपर जिला अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच कर रिपोर्ट डीएम के पास भेज दी गई है. अब नियमों के अनुसार मृतक मासूमों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
इस रोड एक्सीडेंट केस को लेकर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में ऑल्टो कार का चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था. गाड़ी पर कंट्रोल खोते हुए उसने स्कूल जा रहे चार बच्चों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 मासूमों की मौत हो गई है. वहीं, एक बच्ची का इलाज चल रहा है. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अपर जिलाधिकारी सुरेश सोनी ने जानकारी दी है कि गोंडा-लखनऊ हाईवे के रास्ते स्कूल जा रहे 4 बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो गए. तीनों मृत बच्चों के शव को मोर्च्युरी में भेज दिया गया है. वहीं पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें आर्थिक सहायता जेने के लिए उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट लेकर डीएम को भेज दी गई है. जल्द ही परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए राशि दे दी जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)