पूर्वोत्तर रेलवे गर्मी की छुट्टियों में चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, इंटरलाकिंग की वजह से इन ट्रेनों का बदला रूट
UP News: पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.
Gonda News: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोंडा में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनें निरस्त भी रहेंगी. इंटरलाकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने निरस्त हुई ट्रेनों के साथ परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों के बारे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जानकारी दी है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी टनकपुर से 01 जुलाई से 27 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं दौराई से 02 जुलाई से 28 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को 39 फेरों के लिये चलाया जाना है, जिसकी सूचना 25 जून,2024 को दी गई थी, जिसके कुछ स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में निम्नवत परिवर्तन किया गया है.
कब कहां पहुंचेगी टनकपुर-दौराई ट्रेन?
05097 टनकपुर-दौराई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी टनकपुर से 01 जुलाई से 27 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे,दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुडगांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.40 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05098 दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी टनकपुर से 02 जुलाई से 28 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को दौराई से 16.05 बजे, अजमेर से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 22.05 बजे, गुडगांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही भारी भीड़ को देखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन वड़ोदरा से 02 एवं 09 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को 02 फेरों के लिए किया जायेगा. इस विशेष गाड़ी के गोविन्दपुरी स्टेशन के समय में परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी गोविन्दपुरी स्टेशन पर 23.30 बजे पहुंचकर 23.35 बजे छूटेगी.
वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02 एवं 09 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 13.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 14.32 बजे, बनारस से 16.52 बजे, प्रयागराज जं. 19.20 बजे, गोविन्दपुरी से 23.35 बजे, दूसरे दिन इटावा से 02.42 बजे, टुण्डला से 03.37 बजे, आगरा फोर्ट से 04.20 बजे, बयाना से 06.22 बजे, गंगापुर सिटी से 07.55 बजे, सवाई माधोपुर से 09.07 बजे, कोटा से 10.40 बजे, नागदा से 14.02 बजे, रतलाम से 14.55 बजे तथा गोधरा से 17.37 बजे छूटकर वड़ोदरा 19.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाए जाएंगे.
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु प्रत्येक वर्ष गाड़ियों की समय सारणी रेलवे द्वारा जारी की जाती है. इसी क्रम में वर्ष 2024 में जारी की जाने वाली ट्रेनों की समय सारणी 'ट्रेन एट ए ग्लांस' 01 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी. फलस्वरूप 31 दिसंबर, 2024 तक पूर्व में जारी समय सारणी लागू रहेगी.
ये भी पढ़ें: आरक्षण के मुद्दे पर अनुप्रिया पटेल के आरोपों को योगी सरकार ने किया खारिज, दिया ये जवाब