Gonda News: गोंडा से मनकापुर थाना क्षेत्र से तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें कुछ लोग 1 छात्र के कपड़े उतार कर डंडों से जमकर पिटाई कर कर रहे हैं और छात्र अपनी जान की दुहाई दे कर हाथ जोड़ रहा है फिर भी दबंग डंडों से पिटाई कर रहे हैं. यह स्कूली छात्र केंद्रीय विद्यालय आईटीआई का पढ़ने वाला बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला गोंडा के मनकापुर का है, जहां छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. पुलिस ने हरकत में आते हुए अभियोग पंजीकृत कर दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि 10 दिन होने के बाद भी मनकापुर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की थी. फिलहाल मनकापुर कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आदेश सिंह, प्रखर सिंह, अंकित सिंह और करन बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मनकापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
वहीं पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना मनकापुर कोतवाली मनकापुर केंद्रीय विद्यालय आईटीआई के छात्र के साथ सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो प्राप्त हुआ है यह वीडियो को दिन पुराना है तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. इस वीडियो में कुछ युवकों ने पहले छात्र के कपड़े उतरवाए फिर बच्चे को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं. यह लड़का मनकापुर केंद्रीय विद्यालय का छात्र बताया जा रहा है इस लड़के को केंद्रीय विद्यालय से पहले उठाया गया और उसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर इसकी जमकर पिटाई की गई है. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मनकापुर के कोतवाल के अनुसार यह वीडियो कुछ दिन पुराना है दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद वह लोग इस लड़के को अकेले में ले जाकर मारे पीटे थे. इस मामले में किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी इसीलिए एफआईआर नहीं दर्ज की गई. दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-
UP News: 'मुफ्त की रेवड़ी' को लेकर छिड़ी बहस के बीच ओम प्रकाश राजभर का बयान, कही ये बड़ी बात