Gonda News: जहां सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने के साथ नारी सशक्तिकरण होने की बात करती है लेकिन गोंडा में शिक्षा के मंदिर में छोटी बच्चियों को वॉशरूम जाने के लिए शौचालय के साथ बाउंड्री वाल तक की सुविधा नहीं मिली हुई है. इसी के चलते तेलियानी पाठक गांव जूनियर हाई स्कूल में गुरु और शिष्य के बीच अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकत का मामला सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 23 जुलाई को स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों ने अपने हेड मास्टर पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया था. जिसके बाद स्कूल में परिजनों ने हंगामा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के के शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ग्राम तेलियानी पाठक जूनियर हाई स्कूल की दो बच्चियों ने हेड मास्टर के के शुक्ला पर आरोप लगाया था कि वॉशरूम जाने पर ताका झांकी करने के साथ अश्लील हरकत कर गलत मंसूबे से शरीर को छूते हैं. जिस पर नाराज परिजनों ने स्कूल परिसर में आकर हंगामा किया था.
टीचर को किया गया सस्पेंड
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने संबंधित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही संबंधित अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है.साथ ही जांच अधिकारी को नामित कर दिया गया है. जांच अधिकारी द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
UP: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश