Gonda News: गोंडा (Gonda) में निकाय चुनाव नजदीक आने के बाद वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ के मामले भी सामने आने लगे हैं. निर्वाचन परिवर्धन सूची में छेड़छाड़ करने के आरोप में कर्नलगंज की वर्तमान चेयरमैन रजिया खातून और उनके पति के खिलाफ कर्नलगंज कोतवाली में कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवाया गया है. दरअसल, 4 नवंबर रात 9 बजे पुलिस और उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को सूचना मिली थी.


उपजिलाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे तो नगरपलिका कर्नलगंज में सरकारी कंप्यूटर से सरकारी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन परिवर्धन फॉर्म अपलोड करवाया जा रहा था, जिस पर उपजिलाधिकारी के साथ भारी पुलिस फोर्स ने छापेमारी कर संदिग्ध का पेपर मिलने के बाद कर्नलगंज नगर पालिका के साथ तीन कमरों को सीज किया था.


क्या है पूरा मामला?
इसके बाद अपर जिला अधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी ने कर्नलगंज कोतवाली में वर्तमान चेयरमैन रजिया खातून और उनके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पूरी मामले पर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल यादव ने बताया है कि 4 नवंबर की रात लगभग 9 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि कर्नलगंज नगर पालिका में वर्तमान चेयरमैन रजिया खातून के पति द्वारा परिवर्धन फॉर्म सरकारी कार्यालय, सरकारी कंप्यूटर और सरकारी कर्मचारी के माध्यम से अपलोड कराया जा रहा है. इसकी जांच की गई तो प्रथम दृष्टया सही पाई गई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया.


पुलिस ने तीन कमरों को किया सील
गोंडा जिले के कर्नलगंज में प्रशासन को ऐसी जानकारी मिली कि नगर परिषद कार्यालय में फर्जी आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं, जिसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने छापा डाला. इस दौरान कार्यालय के कंप्यूटर पर संदिग्ध आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है. इसी के साथ पुलिस ने नगर परिषद कार्यालय के तीन कमरों को सील कर दिया है. बता दें वर्तमान नगर परिषद अध्यक्षा रजिया खातून पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शमीम अच्छन की पत्नी हैं. इससे पूर्व शमीम अच्छन भी तीन बार इस पद पर रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें:-


उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके किए गए महसूस, घरों से बाहर निकले लोग