Gonda News: जहां देश में ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) का कानून बनने के बाद भी तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं गोंड़ा (Gonda) में तीन तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पहले से दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा था और यह मामला जब कोर्ट में सुलह करने के लिए आया तो पीड़ित का पति कोर्ट परिसर के बाहर अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर चला गया. अब पीड़ित महिला न्याय के लिए पुलिस विभाग के चक्कर काट रही है. पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत के बाद संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच करने की बात कह रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला गोंडा के खोण्डारे थानाक्षेत्र का है. जहां नुसरत फात्मा के मुताबिक इनका निकाह 11 नवंबर 2020 को सहदुल्लानगर में जावेद से हुई थी लेकिन फिर दहेज की मांग को लेकर वह प्रताड़ित करने लगे और बाद में भगा दिया. जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. अब मुकदमे में सुलह को लेकर जावेद अपनी मां के साथ आया और सुलह से इनकार करने पर अपनी मां के कहने पर तीन बार तलाक तलाक बोल कर चला गया. जिसके बाद नुसरत ने एसपी साहब को प्रार्थना पत्र दिया है और कहा कि उसे सजा मिलनी चाहिए.
सुलह करने से किया इनकार तो दे दिया तलाक
कानून बनने के बावजूद भी ट्रिपल तलाक की घटनाएं थम नही रही है तभी तो गोंडा की एक महिला को उसके शौहर ने तीन बार तलाक बोल दिया. जब उसने दहेज के मुकदमे में सुलह करने से इनकार कर दिया तो महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की तहरीर पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं पूरे मामले मे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की तहरीर पर महिला थाने में धारा 506 और मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा तीन और चार तलाक अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत अभियुक्त पंजीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
UP Politics: अखिलेश को चौतरफा घेरेंगे चाचा शिवपाल यादव, आदित्य यादव के इस एलान से बढ़ी सरगर्मी