UP Crime News: नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुआ 55 साल का अधेड़, पुलिस ने पीड़ित परिवार से ही वसूले पैसे
Gonda Minor Kidnapping Case: गोंडा में नाबालिग के अपहरण के दो महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के पहुंच से दूर है. इस मामले में कार्रवाई के नाम एक दीवान ने पीड़ित परिवार से पैसे भी ऐंठ लिए.
Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव से 2 महीने अपहरण हो गया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी अध्यापक पुलिस की पहुंच से दूर है. अब आरोपी नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसकी वीडियो बनाकर नाबालिग लड़की के गांव वालों के मोबाइल नंबर पर भेज रहा है. जिससे पीड़ित परिवार अपनी बेटी की सुरक्षा को आशंकित और डरा हुआ है.
इस मामले में सबसे बड़ा अमानवीय पहलू यह है कि देहात कोतवाली में तैनात शत्रुघ्न मौर्य नाम के दीवान ने एफआईआर दर्ज करने और नाबालिग को बरमाद करवाने के नाम पर पीड़ित परिवार से 20 हजार रुपये वसूल लिए. पीड़ित परिजनों ने कहा कि 20 हजार जाने की कोई चिंता नहीं है, चिंता सिर्फ इस बात की पैसे लेने के बावजूद नाबालिग बेटी बरामद नहीं हुई है. आरोपी नाबालिग लड़की के साथ अश्लील वीडियो बनाकर लगातार क्षेत्र में वायरल कर रहा है. पीड़ित परिजन 55 वर्षीय आरोपी के चंगुल से बचाने के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं.
आरोपी ने एक लाख के बदले मांगी लड़की
दरअसल, यह पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर टेपरा गांव का रहने वाला एक 55 वर्षीय कौशल किशोर नाम का बुजुर्ग व्यक्ति बीते 26 जुलाई को रात को 3 बजे को भगा ले गया. आरोपी कौशल किशोर नाबालिक लड़की के घर आता जाता था. वह लड़की के परिजनों को सरकारी आवास दिलाने का झांसा दे रहा था. आवास दिलाने को लेकर लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में था. गरीब नाबालिग के परिजन भी आरोपी के झांसे में आ गए. एक दिन आरोपी कौशल किशोर ने पीड़ित परिवार से एक लाख रुपये के बदले बेटी देने की मांग करने लगा. जिसे पीड़ित परिवार ने सख्ती से मना कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
आरोपी लगातार पीड़ित परिवार पर अपनी या अपने बेटे की शादी नाबालिग से करवाने को लेकर दबाव बनाने लगा. जब पीड़ित परिवार नहीं माना तो वह बहला फुसलाकर 17 वर्षीय नाबालिग को 26 जुलाई की रात लेकर भाग गया. नाबालिग लड़की अपने घर से 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के कई कीमती जेवर के साथ माता-पिता का आधार कार्ड लेकर फरार हो गई. लड़की के जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस घटना के बाद पीड़ित पिता की तहरीर पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपहरण की धारा 363 के तहत आरोपी कौशल किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.
नाबालिग की बरामदी की आस लगाए बैठा परिवार
आरोपी लगातार नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बना कर, पीड़ित परिवार और गांव वालों को भेज रहा है. जिससे पीड़ित परिवार की छवि धूमिल हो रही है. नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि गांव और आस-पड़ोस के लोग लगातार उन्हें ताने मार रहे हैं. पीड़ित परिवार पुलिस से नाबालिग लड़की की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आस लगाए बैठा है. नाबालिग लड़की मां ने बताया कि आरोपी लगातार उन्हें घर दिलवाने का लालच दे रहा था. जब वह नहीं माने तो लड़की बहला-फुसलाकर ले गया. आरोपी बगल के टेपरा गांव में पढ़ाता था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोतवाली थाने में तैनात शत्रुघ्न मौर्य नाम के दीवान ने कार्रवाई करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की, जिसके बाद परिजनों दीवान को पैसे भी दे दिये हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में क्षेत्राधिकार सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग बालिका को उसके गांव के बगल का रहने वाला एक आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया है. परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है. अपहृत लड़की के बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी गई है. शीघ्र बरामदगी का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी द्वारा पैसे लेने की बात की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया मेगा प्लान, विपक्षी पार्टियों को बढ़ेगी टेंशन?