UP News: गोंडा (Gonda) में 6 सितंबर को घर के बाहर सो रहे दो चचेरे भाइयों पर हुए हमले में पुलिस ने मास्टरमाइंड रोहित (Mastermind Arrested) को अलीगढ़ (Aligarh) जिले से गिरफ्तार कर लिया है. हमले में एक भाई की मौत हो गई थी जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. सर्वेलांस और सीसीटीवी की मदद से रोहित को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और हॉन्डा सिटी कार बरामद कर ली गई है.


ससुर के अपमान का बदला लेने कर दी हत्या


पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. रोहित के ससुर के साथ गाली-गलौज की गई थी जिस वजह से उसने बदला लेने के लिए दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. यह घटना गोंडा के डिक्सिर ग्रामसभा की है. ग्राम प्रधान के चचेरे देवर बृजेश की हत्या में पुलिस ने अलीगढ़ के आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहित की मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के इर्द-गिर्द पाई गई थी. बीते मंगलवार रात को आरोपी रोहित ने अपने साथियों के साथ एक सफेद कार से आकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था.


दो परिवारों के बीच यह था विवाद


 प्रधान प्रतिनिधि रामभान सिंह के पुराने घर के सामने जमीन पर सुरेश कुमार सिंह का मकान है जिसमें वह अपनी पत्नी अनीता के साथ रहते थे. सुरेश दिल्ली स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी में कर्मचारी हैं. 21 मई को रामभान और उनके भाई कृष्णभान अपनी जमीन पर कटीले तारों से बाड़ लगवा रहे थे.  इस पर सुरेश की पत्नी अनीता ने एतराज जताया. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. उस समय अनीता की बेटी जूली और दामाद रोहित आए हुए थे. गुस्से में आकर रोहित ने हाथापाई शुरू कर दी. मामला थाने पर पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया.


Uttarakhand News: कर्णप्रयाग में जमीन धंसने से लोगों के घरों में आई दरार, खौफ के साये में जीने को मजबूर 22 परिवार


पीड़ित परिवार को घटना के पूरे खुलासे का इंतजार


पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट अनीता ने इस संबंध में एसपी समेत कई अधिकारियों को प्रार्थना पत्र लिखा था. वहीं दामाद रोहित ने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया. दूसरी ओर इस संबंध में रामभान सिंह का कहना है कि अभी रोहित के साथियों और घटना में स्थानीय स्तर पर किसी की मदद ली गई है या नहीं, इसके बारे में अभी तक पुलिस ने कुछ नहीं बताया है इसलिए अभी खुलासे पर पूरा विश्वास नहीं किया जा सकता. 


ये भी पढ़ें -


Pilibhit: पीलीभीत से लापता व्यापारी का शव बरेली के नहर में मिला, गुस्साए परिजनों ने शव के साथ जाम की सड़क