UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) गोंडा में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में दो-तीन नेता ऐसे हैं जिनकी बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 'भारत जोड़ो' की बात करते हैं जबकि राजस्थान में उनकी पार्टी टूट रही है. स्वास्थ्य मंत्री को छापामार मंत्री बुलाए जाने पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव से हमारे मंत्रियों को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. 


गोवा जैसा होगा राजस्थान कांग्रेस का हाल - बृजभूषण


बृजभूषण सिंह ने गोंडा में जिला पंचायत सभागार में निगरानी समिति की बैठक की आज अध्यक्षता की. इससे इतर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को सीरियस कोई नहीं लेता है. जिस तरीके से राजस्थान में उनके पार्टी को लेकर उठापटक चल रही है, अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाने की बात चल रही है और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री, राहुल गांधी को अपनी यात्रा छोड़कर राजस्थान जाना पड़ा. गोवा में यही हाल हुआ, राजस्थान में भी वही होगा. राहुल गांधी देश को जोड़ने की यात्रा निकाल रहे हैं जबकि उनकी पार्टी टूट रही है.


Mussoorie News: भारी भूस्खलन के बाद करीब 6 घंटे बंद रहा मसूरी-टिहरी नेशनल हाईवे, लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना


अखिलेश शब्दों का चयन नहीं कर पाते - बृजभूषण शरण सिंह


उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा, 'वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह कहना कुछ चाहते हैं और उनके मुंह से कुछ निकलता है. वह शब्दों का चयन नहीं कर पाते. अखिलेश यादव की बात को कोई भी गंभीरता नहीं लेता. दो-तीन ऐसे नेता हैं जिनको कोई गंभीरता से नहीं लेता. अखिलेश यादव द्वारा हमारे मंत्रियों को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है और उनसे पूछकर के कोई मंत्री कहीं नहीं जाएगा. जहां उनका मन करेगा, जाएंगे और काम करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री किसी विभाग में जाते हैं अधिकारी से मिलते हैं तो छापामार मंत्री कहना गलत है.' पीएफआई (PFI) को लेकर सपा नेता शफीकुर रहमान के बयान पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि यह देश विरोधी संगठन है इसे हिंदू- मुसलमान के नजर से नहीं देखना चाहिए.


ये भी पढ़ें -


Ayodhya: 'अयोध्या की रामलीला' के लिए सज गया मंच, अनूपा जलोटा के भजन से लेकर 3D तकनीक तक ये होंगे खास आकर्षण