Gonda News:  यूपी के गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी पुल से नीचे गिर गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ये सभी श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान के लिए जा रहे ते तभी यहां के थाना तरबगंज क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट पर ये हादसा हो गया. ये सभी श्रद्धालु बहराइच जिल के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

 

प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

ये सभी श्रद्धालु अयोध्या से होते हुए प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे थे. गाड़ी में तख्त डालकर इसे डबल स्टोरी सीट बनाया गया था जिस पर श्रद्धालु बैठे हुए थे. देर रात करीब 12.30 बजे तरबगंज थाने से 10 किलोमीटर दूरी पर दुर्जनपुर घाट पुल के पास तीव्र मोड़ पर ये गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे गाड़ी में फंसे लोगों को बार निकाला. घने कोहरे में अक्सर इस जगह पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. देर रात एसडीएम कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी समेत कई पुलिसकर्मी राहत और बचाव काम में जुटे रहे.

 

तीन की मौत 40 से ज्यादा घायल

खबर के मुताबिक इस पिकअप में 47 श्रद्धालु सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से 12 घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि बाकियों को तरबगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है. गंभीर रूप से घायल 4 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में लल्लू पुत्र कमलेश पासवान, हजारीलाल पासवान और संतदीन पांडे की मौके पर ही मौत हो गई.