गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में से कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने अंतर्जनपदीय जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 70 हजार नगद, मोबाइल, जरूरी कागज, अवैध तमंचा और नशीली दवाएं बरामद की गई हैं.


अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
गिरोह के लोग चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. गोंडा कोतवाली नगर क्षेत्र के मनकापुर बस स्टॉप में बीती 2 फरवरी को अकरम खान नाम के युवक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर 70 हजार रुपए लूट लिए गए थे. कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था.


पकड़े गए गिरोह के 3 सदस्य
कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए हैं. ये सभी लोग गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में लोगों को निशाना बनाते थे. गिरोह के सदस्य बस स्टॉप या रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी का काम करते थे.


पुलिस ने किया पर्दाफाश
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मनकापुर बस स्टाप के पास अकरम खान नाम के शख्स को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके 70 हजार रुपए, मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजात लूट लिए थे. जांच में पुलिस ने जहरखुरानी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी आदित्यनाथ का अनोखा अंदाज, चित्रकूट में सेल्फी लेते हुए आए नजर, वायरल हुई तस्वीर