Gonda News: यूपी में गोंडा के थाना छपिया और एसओजी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर बीते दिनों यहां के करनपुर गांव से गल्ला व्यवसाई का उनकी दुकान से अपहरण करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में जुबैर और राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. राजकुमार के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. इन दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है. इनका एक साथ रवि पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था. पुलिस को इनके पास से अपहरण में इस्तेमाल हुई ऑल्टो कार, व्यापारी का मोबाइल और अवैध तमंचा मिला है.

 

व्यापारी के अपहरण का आरोप

खबर के मुताबिक 6 फरवरी को करनपुर गांव के गल्ला व्यवसायी सील प्रसाद का उसकी दुकान से चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. अपरहरणकर्ता ऑल्टो कार में आए थे और तमंचा दिखाकर व्यापारी का अपहरण करके ले गए. पुलिस ने इस मामले में धारा 364 के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके बाद  पुलिस अधीक्षक ने घटना को संज्ञान में लेते हुए 3 टीमें गठित की. पुलिस टीम की सक्रियता को देखते हुए अपहरणकर्ता सील प्रसाद उर्फ बबलू को बनकटवां गांव के पास बस्ती बार्डर के पास छोडकर फरार हो गए थे.

 

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी रवि प्रकाश को 8 फरवरी को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था. जिसके बाद रविवार को थाना छपिया और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में दो आरोपियों जुबैर और राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से अपहरण में इस्तेमाल हुए ऑल्टो कार और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायर किया था. जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त राजकुमार यादव के पैर में गोली लग गई और एक कॉस्टेबल भी घायल हो गया. 

 

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले पर जानकारी देते हुए गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ये दोनों इनामी बदमाश एक व्यापारी के अपहरण में वांटेड थे. पिछले महीने ही अपहरण की घटना हुई थी अपहरण होते ही पुलिस ने जनपद में घेराबंदी कर दी थी, जिससे अपहरणकर्ता व्यापारी को छोड़ कर भाग गए. बाद में पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है. 

 

ये भी पढ़ें-