Gonda News: गोंडा (Gonda) की कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी को संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. नकली नोट छापने और खपाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 साथियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 लाख 90 हजार के नकली नोट और 95 हजार के नोट के साथ एक प्रिंटर, अवैध पिस्टल, एक चार पहिया वाहन और नकली नोट छापने के लिए दो डाई बरामद हुई है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गैंग सोनी गुमटी के पास झांसा देकर नकली नोट खपाने की फिराक में था, जिस पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों में से दो गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं तो तीसरा पड़ोसी बहराइच के थाना पयागपुर का रहने वाला है.
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि नकली नोट बनाने वाले 3 आरोपी नरसिंह नारायण शर्मा, दिलीप कुमार तिवारी और ननके शर्मा को गोंडा उतरौला मार्ग से हवलदार पुरवा की ओर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से जाली नोट बनाने के उपकरण, प्रिंटर, डाई जैसी शीशे की प्लेट और पांच-पांच सौ रूपये के कुल 5 लाख 90 हजार के जाली नोट और नोट कुल 95 हजार रूपये नगद बरामद किए हैं. पकड़े गए लोगों में से एक नरसिंह नारायण और दूसरा धानेपुर क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं तीसरा ननके शर्मा पड़ोसी जनपद बहराइच के थाना पयागपुर का रहने वाला है.
सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति लोगों को झांसा देकर नकली नोटों का कारोबार करते हैं. वो सोनी गुमटी के पास नकली नोटों की अदला-बदली करने की फिराक में थे. इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 लाख 90 हजार के नकली नोट और 95 हजार के असली नोट के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:-