Gonda News: गोंडा पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चीनी मिल कर्मी के घर चोरी को दिया था अंजाम
Gonda News: गोंडा के मनकापुर कोतवाली पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने 25 फरवरी को यहां के चीनी मिल कर्मी के कमरे से नगदी, जेवरात और लैपटॉप चुरा लिए थे.
Gonda News: गोंडा के मनकापुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Gonda Police) को इनके पास से जेवरात, नगदी, लैपटॉप, एटीएम कार्ड समेत लाखों रुपये का माल बरामद हुआ है. पुलिस ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेस करके बताया कि बीते 25 फरवरी को यहां के चीनी मिल के कर्मी पवन कुमार जायसवाल के घर से अज्ञात चोरों ने नगदी, जेवरात लैपटॉप व एटीएम कार्ड को चुरा लिए थे, जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली मनकापुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पवन कुमार जायसवाल अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद मामले की जांच करते हुए मनकापुर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम हैं, सुमित पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव और रजनीश तिवारी. पुलिस ने इनके पास से 2 सोने की अंगूठी, 2 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप और 24 रुपये नगद बरामद किए हैं.
सलाखों के पीछे पहुंचे तीनों आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमित पाण्डेय और कृष्ण कुमार यादव मनकापुर के मरौचा गांव के रहने वाले हैं. ये दोनों आसपास के इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. जिसके बाद ये चोरी किए सामान नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रजनीश तिवारी को बेच दिया करते थे. लेकिन अब ये तीनों शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस केस को सफलतापूर्वक सुलझाने के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Farrukhabad: फर्रुखाबाद में शराब पीने से 3 लोगों की मौत से मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
Ghaziabad News: गाजियाबाद में Punjab National Bank के लॉकर से 70 लाख का सोना चोरी, पुलिस ने दर्ज किया
मामला